कवर्धा – श्री रामकृष्ण पब्लिक स्कूल, कवर्धा में चल रहे वन महोत्सव सप्ताह (2 जुलाई – 7 जुलाई) के अंतर्गत तीसरे दिन विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा पहली से द्वितीय तक के बच्चों ने पेड़ों के महत्व को दर्शाते हुए नृत्य, नाटक, एवं फैंसी ड्रेस प्रदर्शनी के माध्यम से एक अत्यंत प्रेरणादायक प्रस्तुति दी।
बच्चों ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से सभी को यह संदेश दिया कि:”पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ – पेड़ मत काटो, पर्यावरण बचाओ।”
छात्रों ने पेड़ों की महत्ता को नृत्य के माध्यम से बड़े ही भावनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया और लोगों से आग्रह किया कि वे पेड़ न काटें तथा ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाएं।
इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकगण सभी बच्चों की प्रस्तुति की सराहना की और सभी ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण का संकल्प लिया।कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में प्रकृति के प्रति प्रेम एवं जिम्मेदारी कभावना को जागृत करना था, जो पूर्ण रूप से सफल रहा।