कवर्धा / नगर की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था गुरुकुल पब्लिक स्कूल कवर्धा में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिताएं संपन्न कराई गईं। इस विशिष्ट समारोह के सम्माननीय अतिथि के रूप में डॉ. बीएस चौहान जी, प्राचार्य पी.जी. कॉलेज, कबीरधाम एवं विशिष्ट अतिथि रेखचंद मुंदड़ा जी पूर्व प्राचार्य कवर्धा मंचासीन थे। इस शुभ अवसर पर संचालन समिति के पदाधिकारी व निर्देशक गण, शाला के प्राचार्य, प्रशासक, समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ, छात्र-छात्राएं अधिकांश संख्या में पालक गण उपस्थित थे। सम्माननीय

अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर आत्मीय में स्वागत किया गया। अतिथियों के कर कमलों द्वारा शाला का ध्वज फहराया गया तथा विद्या की देवी मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर पूजन व वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मीडिया प्रभारी पीजीटी डॉक्टर विजय कुमार शाही ने बतलाया कि प्राचार्य मनोज कुमार राय ने अपना स्वागत भाषण दिया जिसमें शाला की क्रीडा संबंधित उपलब्धियों के विषय में विस्तार से अतिथियों को अवगत करवाया। शाला के श्रेष्ठ धावकों ने मशाल को नियत स्थान पर स्थापित किया। शाला के छात्र- छात्राओं ने विविध प्रस्तुति देकर सभी दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
छात्राओं ने योग प्रदर्शन तथा छात्रों द्वारा पिरामिड की रचना कर दर्शक दीर्घा की वाहवाही लूटी। इस शुभ अवसर पर कबड्डी स्पर्धा, 100 मीटर की दौड़ तथा रिले रेस 400 मी संपन्न कराई गई। शाला के आजाद सदन, भगत सदन, टैगोर सदन तथा विनोबा सदन के छात्राओं ने समस्त स्पर्धा में सहभागिता निभाकर उत्कृष्टता हासिल करने का भगीरथ प्रयास किया। समस्त सम्माननीय अतिथियों के करकमलों द्वारा जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तरीय पर से उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करने वाले विजयी छात्र-छात्राओं को मेडल, शील्ड व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया
गया। समस्त सम्माननीय अतिथियों ने अपने उद्बोधन में शाला की उपलब्धियां की भूरि भूरि प्रशंसा की। महावीर जैन, निदेशक, शाला प्रबंधन समिति ने शारीरिक गतिविधियां को बनाए रखने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। समस्त अतिथियों को शाला का स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। संस्था के क्रीड़ा शिक्षक बिपिन तिवारी ने सभी का आभार
व्यक्त किया । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष, समस्त संचालक गण , प्रशासक व समस्त पदाधिकारीगण ने शाला परिवार को हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनाएं दीं।













