कवर्धा – विगत दिनों क्रीड़ा भारती संस्थान के द्वारा पूरे भारत भर में विद्यार्थियों की खेलों के प्रति रूचि को टटोलने के उद्देश्य से विभिन्न खेलों पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाईन मोड में किया गया, जिसमें जिले के सरनाम श्री रामकृष्ण पब्लिक स्कूल कवर्धा से शत से अधिक बच्चों ने अपनी सहभागिता दर्ज करायी,
यहाँ यह बताना भी लाजिमी है कि पूरे कबीरधाम जिले से लगभग 1600 बच्चों ने पंजीयन कराया, जिसमें लगभग 1000 बच्चों ने परीक्षा दिलाया, हजार बच्चों को पछाड़ते हुए हमारी संस्थान के कक्षा नवमीं के छात्र दिव्यांशु चन्द्रवंशी ने पूरे जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया। उक्त छात्र का सम्मान आकर्षक मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र से जिले के स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय, बस स्टैंड कवर्धा में किया गया, छात्र दिव्यांशु की रूचि प्रारंभ से ही खेलों की ओर रही है, जिसका परिणाम आज धरातल पर है।
उक्त छात्र की सफलता एवं आयोजन के संबंध में संस्था के डायरेक्टर डाॅ. आदित्य चन्द्रवंशी ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन बच्चों को मैदान तक ही सीमित न रखकर, अनेक जानकारी को परखने का सर्वश्रेष्ठ माध्यम है, वहीं प्राचार्या एम. शारदा ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ, इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ बच्चों के सर्वांगिण विकास हेतु आवश्यक है, संपूर्ण विद्यालय परिवार सहित रामकृष्ण खेल विभाग ने उक्त छात्र को खूब-खूब बधाईयाँ दी।