भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य मुख्यालय छत्तीसगढ़ रायपुर ट्रेनर मीट वाराणसी (बनारस)एवं अयोध्या धाम भ्रमण व अवलोकन यात्रा ।
डा.सोमनाथ यादव राज्य मुख्य आयुक्त, कैलाश सोनी राज्य सचिव भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय रायपुर के कुशल मार्गदर्शन में –दिनांक 08.06.2024 से दिनांक 12.06.2024 तक राज्य स्तरीय ट्रेनर मीट वाराणसी (बनारस) एवं अयोध्या धाम यात्रा अपने साथ सुखद, मंगलमय और समर्पण भाव लिए हुए यात्रा व मीट रहा। इस कार्यक्रम में कबीरधाम जिला से राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता सुजीत कुमार गुप्ता ALT स्काउट सम्मलित रहे ।दिनांक 08.06.2024 को प्रातः 7.00 दुर्ग बस स्टैंड से यात्रा का शुभारंभ हुआ। रास्ते में अपनी सुविधानुसार रायपुर, सिमगा चौक, बिलासपुर, रतनपुर, अम्बिकापुर में प्रतिभागी गण बैठते रहे 11.00 से 12.00 तक हम लोग रतनपुर महामाया देवी जी दर्शन व पूजा अर्चना पश्चात गन्तव्य की ओर प्रस्थान किये।मोरगा रेस्टोरेंट जिला कोरबा में संध्या 4.00 भोजन पश्चात आगे बढ़े और ड्राफनगर में रात्रि 9.00से 11.00तक शिविर ज्वाल कार्यक्रम का सुमधुर भक्ति मय भजन व गीत संध्या का आयोजन कैलाश सोनी राज्य सचिव के मुख्य आतिथ्य में रेस्टोरेंट के सामने दरी बिछाकर किया गया, उसके पश्चात रात्रि का भोजन किया गया।
दिनांक 09.06.2024 को हम सब प्रातः 8.30 बजे वाराणसी ( बनारस) सकुशल पहुंच गए। दैनिक क्रिया निवृत्ति, स्नान करने के पश्चात हम सब बाबा विश्वनाथ जी दर्शन हेतु सुबह 10.30 बजे लाइन लग गये और 11.30 से 12.30के बीच हमें बाबा विश्वनाथ जी के दर्शन प्राप्त हुआ। दोपहर 1.00बजे से 2.00बजे बीच हम अन्नपूर्णा भंडारा भोजन एवं प्रसाद ग्रहण किए। उसके पश्चात, अन्नपूर्णा देवी,काल भैरव बाबा का दर्शन, संकटमोचन हनुमान जी का दर्शन, त्रिदेव मंदिर में भोले नाथ, एवं शक्ति रुपेण मां भवानी दुर्गा माता जी का दर्शन पश्चात 5.45 बजे शाम गंगा आरती हेतु दशाश्वमेध घाट में बिलकुल सामने बैठ कर गंगा आरती का भव्य एवं अद्भुत आयोजन में शामिल हुए।रात्रि 8.00 वहां से वापस लौट कर रात्रि भोजन 9.00ग्रहण करने के पश्चात रात्रि 10.00शयन किये। दिनांक 10.06.2024 को दूसरे दिन प्रातः 5.00जागरण पश्चात 5.30बजे गंगा घाट पहुंच कर दशाश्वमेध घाट पर सुबह 6.00से 8.00 तक स्वच्छता अभियान के अंतर्गत हमारे राज्य मुख्य आयुक्त डा.सोमनाथ यादव एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी के नेतृत्व में साफ सफाई में बढ़ चढ़ हिस्सा लिए जो वहां के भारत देश विभिन्न राज्यों से आए दर्शनार्थियों के लिए भी प्रेरणादायक उद्धरण रहा। उसके पश्चात हम सभी ने नाव में बैठकर गंगा घाट के उस पार जाकर श्रद्धा स्नान किए और बीच गंगा नदी में पवित्र जल घर के लिए हम सब भरे । प्रातः 9.30 से 10.30तक चाय नाश्ता करके वापस साह लाज में लौट कर 11.30 से दोपहर 2.30तक माइक्रो टीचिंग का क्लास पश्चात 2.30 से 4.00बजे तक दोपहर का भोजन ग्रहण पश्चात पुनः माइक्रो टीचिंग का क्लास पश्चात 5.30 बजे नगर भ्रमण एवं बाजार में खरीदारी हेतु छोड़ दिया गया। रात्रि 9.00भोजन पश्चात भोजन ग्रहण करके रात्रि विश्राम किये। दिनांक 11.06.2024 तृतीय दिवस को प्रातः 5.00 जागरण पश्चात दैनिक क्रिया निवृत्ति एवं स्नान करके सभी लोग 6.00 बजे बस स्टापेज सामान लेकर पहुंच कर 7.00बजे अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए। रास्ते में चाय नाश्ता 9.00 बजे पश्चात फिर गंतव्य के लिए निकल पड़े, रास्ते के रेस्तरांरेंट में 3.00भोजन पश्चात अयोध्या धाम के लिए निकल पड़े। संध्या 6.30 अयोध्या धाम पहुंचकर कावेरी लाज एवं रेस्टोरेंट में सभी अपने अपने सामान डाल कर 8.30 बजे रात्रि भगवान राम लला जी दर्शन हेतु नंबर लगायें,9.30 से 10.30रात्रि भगवान राम लला के भव्य और नैंनाधिराम दर्शन पश्चात हनुमान गढ़ी मंदिर दर्शन हेतु लाइन खड़े हुए 10.30 से 11.30के बीच हनुमान जी दर्शन प्राप्त हो गया, मंगलवार का दिन व ज्येष्ठ मास का विशेष दिन होने के कारण खूब भीड़ थी। रात्रि 11.30से12.30के बीच रात्रि भोजन पश्चात शयन किये। दिनांक 12.06.2024 को चतुर्थ दिवस प्रातः 5.00जागरण पश्चात पूरे सामान सहित अयोध्या धाम के बस स्टापेज पहुंच कर सामान बस में रख कर पवित्र सरयू नदी में स्नान करने पहुंचे, वहां नौकायान आनंद लेने के पश्चात 9.00बजे वहीं पर होटल में चाय नाश्ता करके बस में वापस आये और प्रातः 10.30बजे वापसी के लिए प्रस्थान किये।
रास्ते में रेस्टोरेंट में दोपहर 2.30बजे भोजन पश्चात पुनः वापसी के लिए रवाना हुए। संध्या रास्ते में 7.00 बजे रात्रि 9.00तक विंध्याचल नगर में माता रानी विंध्याचल मंदिर जाकर देवी जी का दर्शन व पूजा अर्चना किये।मंदिर प्रांगण की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिए ।वापसी हेतु पुनः प्रस्थान हेतु रात्रि 9.30बजे बस को रवाना किए, ।यह भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय रायपुर द्वारा आयोजित ट्रेनर मीट वाराणसी (बनारस) एवं अयोध्या धाम सफल, अनुकरणीय, समर्पण और भक्तिमय रहा।हमारे डा.स़ोमनाथ यादव राज्य मुख्य आयुक्त, कैलाश सोनी राज्य सचिव, टी.के.एस.परिहार राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट, सी.एल.चन्द्राकर राज्य संगठन आयुक्त स्काउट, सरिता पांडे राज्य प्रशिक्षण आयुक्त गाइड, सीमा साहू, संयुक्त राज्य सचिव, कार्यक्रम संयोजक मृत्युंजय शुक्ला एवं समस्त प्रतिभागियों समर्पण , सहयोग रहा ।