कवर्धा। जिले के विधानसभा कवर्धा अंतर्गत ग्राम बिरकोना में कवर्धा विधायक एवं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के प्रयासों से स्वीकृत विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यो का गुरूवार को विधिवत भूमिपूजन कर निर्माण कार्य का गणेश किया गया।
इस भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक डॉ. सियाराम साहू, पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी, जिला पंचायत डॉ. वीरेनद्र साहू, ग्राम सरपंच मनोज साहू उपस्थित थे। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा ग्राम बिरकोना में 5.00 लाख रूपए की लागत से निर्मित होने वाले अटल डिजिटल सेवा केन्द्र भवन तथा 5.00 लाख की लागत से निर्मित होने वाली सीसी रोड का भूमिपूजन किया।
कार्यक्रम में उपस्थित जनो को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक डॉ. सियाराम साहू ने कहा कि भाजपा शासनकाल में ग्रामीण क्षेत्रों का समुचित विकास हो रहा है। उन्होने कहा कि यह प्रशन्नता का विषय है कि ग्राम बिरकोना में अटल डिजिटल सेवा केन्द्र भवन का निर्माण किया जा रहा है।
इस भवन के निर्मित हो जाने से यहां के ग्रामीणों को सभी प्रकार की डिजिटल सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी। उन्हें अटल डिजिटल सेवा केन्द्र से मिलने वाली बैंकिंग सेवाएं, नकद निकासी और जमा, धन अंतरण, बिल भुगतान बिजली और पानी के बिलों का भुगतान, सरकारी योजनाओं का लाभ पेंशन, बीमा, महतारी वंदन योजना, पीएम किसान निधि जैसी योजनाओं के लाभ, प्रमाण पत्र सेवाओं के तहत जन्म, मृत्यु, आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र, शैक्षिक योजनाओं के लिए आवेदन, रेलवे टिकट बुकिंग, यात्रा टिकट की बुकिंग आदि डिजिटल सुविधाओं के लिए भटकना नहीं बड़ेगा।
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक मोतीराम चन्द्रवंशी ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में बीते पांच सालों से जो विकास एवं निर्माण कार्यो को रोककर रखा गया था अब उनमें तेजी से कार्य हो रहा है। भाजपा की सरकार शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण और वनांचलों में लगातार विकास एवं निर्माण कार्यो की स्वीकृति प्रदान कर लोगों को सुविधाएं उपलब्ध करा रही है।
कार्यक्रम में उपस्थित जनो को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सभापति डॉ. वीरेन्द्र साहू ने कहा कि कवर्धा विधायक एवं प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में लगातार प्रयासरत हैं, जो अब क्षेत्र के ग्रामों में दिखाई भी देने लगे हैं। गांवों में सड़क, बिजली, पानी, उपयोगी भवन आदि की स्वीकृति लगतार दी जा रही है और उनका भूमिपूजन तथा लोकार्पंण कर ग्रामीणों को सौंपा जा रहा है।
कार्यक्रम में सविता जोशी उपसरपंच, पूर्व सरपंच अजय चंद्रवंशी, भाजपा उपाध्यक्ष अश्वन साहू, उरेन्द्र साहू, लक्ष्मण साहू, सुखचैन चंद्रवंशी, बलराम साहू, भागवत यादव, उमेश जोशी, अशोक साहू, झाम्मान साहू, कृष्णा जायसवाल, राजेश पात्रे, नरेश चंद्रवंशी, नेहरू साहू, सचिव नंदकुमार राजपूत, रोजगार सहायक पुष्पा साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।




