कवर्धा। विधानसभा कवर्धा के हर गांव में सड़क, बिजली, पानी, नाली, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हों और ग्रामीणों को किसी प्रकार की कोई परेशानियों तथा आभावों का सामना न करना पड़े इस बात का पूरा ख्याल रखते हुए कवर्धा विधायक एवं प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा सत्ता सरकार में जिम्मेदारी मिलने के बाद से लगातार प्रयास कर रहे हैं।
उनके अथक प्रयासों का ही नतीजा है कि आज विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में लगातार विकास एवं निर्माण कार्यो की स्वीकृति मिल रही है। उक्त बातें जनपद पंचायत कवर्धा के उपाध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र साहू ने जनपद पंचायत कवर्धा के ग्राम मिरमिट्टी, दुबहा एवं मानिकचौरी में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में उपस्थित जनो को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होने कहा कि उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के प्रयासों से ग्राम मिरमिट्टी, दुबहा एवं मानिकचौरी में पंद्रहवे वित्त आयोग व जनपद निधि से चार स्थानों पर बोर खनन एवं मोटर पम्प स्थापना का भूमिपूजन कार्य आज उनके द्वारा किया गया है। उन्होने कहा कि इससे पूर्व भी इन ग्रामों में अन्य विकास एवं निर्माण कार्यो की स्वीकृति प्रदान की गई है। साहू ने कहा कि आज तीनो गांवों में बोर खनन एवं मोटर पम्प स्थापना के बाद स्थानीय लोगों को शुद्ध व स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा और उन्हें पेयजल के लिए भगटकना नहीं पड़ेगा। उन्होने स्थानीय ग्रामीणों को पानी के संरक्षण के लिए भी प्रेरित किया। साहू ने कहा कि पानी अनमोल है इसलिए इसका सही ढंग से उपयोग करें इसे व्यर्थ में न बहने दें। भूमिपूजन कार्यक्रम में डॉ खेमराज साहू सरपंच, नागेश्वरी कौशिक, सुशील साहू, बालाराम साहू, अशोक साहू, गोविंद यादव, शिवचरण ठाकुर, संतोष साहू, शत्रुहन साहू, छोटूराम सिंह उपस्थित थे।