कवर्धा वर्ष 2024 के ध्येय वाक्य हमारे अधिकार, हमारा भविष्य, अभी के उद्देश्य को परिलक्षित करते हुए श्री रामकृष्ण पब्लिक स्कूल कवर्धा में ‘‘मानव अधिकार दिवस‘‘ में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, इसके पूर्व मंच को ‘‘मानव को प्राप्त अधिकारों के स्लोगन, चित्र एवं अन्य कलाकारी से सजाया गया।
प्रार्थना के उपरांत विद्यालय के छात्र अभिनव माग्रे ने ‘‘हम चले तो – जीतेंगे‘‘ की सुमधुर प्रस्तुति दी जिसने सभी के अंदर निहित अधिकारों को जागृत किया, वहीं माध्यमिक स्तर के बच्चों ने अपने ‘‘लघु नाटिका‘‘ के माध्यम से मानवाधिकारों के वर्तमान परिप्रेक्ष्य में महत्व का बखूबी मंचन सुनील सर के निर्देश में किया। छात्र प्रांजल चन्द्रवंशी ने कविता का वाचन किया, तो वैभवी, माधवी, चार्वी, शिखा, आशी ने मानव अधिकार से संबंधित सुंदर स्लोगन की प्रस्तुति प्रदान की। उक्त सभा को परंपरा सदन की प्रमुख शिक्षिका स्वाती मैम ने भी संबोधित किया, पूरे कार्यक्रम का संचालन विज्ञान विषय के विभागाध्यक्ष भरतलाल साहू ने किया। संपूर्ण कार्यक्रम के संबंध में विद्यालय डायरेक्टर डाॅ. आदित्य चन्द्रवंशी एवं प्राचार्या एम. शारदा ने कहा कि ‘‘मानव अधिकार दिवस हमें यह याद दिलाता है कि प्रत्येक व्यक्ति, चाहे उसकी जाति, धर्म, भाषा या सामाजिक पृष्ठभूमि कुछ भी हो, सम्मान, स्वतंत्रता और समानता का हकदार है। मानवाधिकार हमारे समाज की नींव है, जो सभी को गरिमा के साथ जीवन जीने का अधिकार प्रदान करते हैं। इस अवसर पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम हर व्यक्ति के अधिकारों की रक्षा करेंगे और एक ऐसा समाज बनाएँगे जहाँ न्याय और समानता का राज हो।