कवर्धा। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 के ग्राम सोनबरसा में आज विश्व आदिवासी दिवस बड़े उत्साह और सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ग्राम की बहनों ने पारंपरिक भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक के रूप में राखी बांधी और सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण रहे जिला पंचायत कबीरधाम के उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी, जिन्होंने ग्रामीणों के साथ इस आयोजन में शामिल होकर आदिवासी संस्कृति और भाईचारे का संदेश दिया। उन्होंने बहनों से राखी बंधवाकर न केवल इस परंपरा को सम्मान दिया, बल्कि समाज में एकता और सद्भाव का आह्वान भी किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मनीराम साहू, संतोष कश्यप, महेत्तरू कश्यप, संतोष ध्रुव, सरपंच संतोष कश्यप, भाई हेमंत जी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी और सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।