कवर्धा । नगर की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान गुरुकुल पब्लिक स्कूल कवर्धा में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को दृष्टिगत रखते हुए रोमांचक ग्रीष्मकालीन कैंप का आयोजन 8 जून से किया जा रहा है।
आज चतुर्थ दिवस में विद्यार्थियों के शैक्षिक, नैतिक, शारीरिक एवं बौद्धिक विकास से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। आर्ट एंड क्राफ्ट के अंतर्गत विद्यार्थियों ने पेपर क्राफ्ट, स्टोन पेंटिंग, मेहंदी, टैटू तथा मेकअप करना सीखा। नृत्य-संगीत विधा के अंतर्गत विद्यार्थियों को शास्त्रीय एवं पाश्चात्य नृत्य तथा वादन गायन सिखाया गया। शैक्षिक गतिविधियों के अंतर्गत विद्यार्थियों ने स्मृति परीक्षा, नाटक एकांकी, वैद्रिक गणित, एबाकस भाषा शिक्षण तथा कैलीग्राफी की बारीकियां को सीख कर अपनी बौद्धिक क्षमता का विकास किया।
मनोरंजन के साथ शिक्षण के अंतर्गत विभिन्न क्रियात्मक गतिविधियों यथा चित्रकला, मूर्ति कला, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, स्विमिंग पूल पार्टी, स्केटिंग, 3डी शो गतिविधियों को कुशल शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा सिखाया गया। इस कैंप का आयोजन गुरुकुल पब्लिक स्कूल के परिसर में प्रातः 8:00 बजे से मध्याह्न 12.00 बजे तक किया जा रहा है। इसका समापन 14 तारीख को भव्य रूप में होगा।
इस सात दिवसीय समर कैंप में विद्यार्थियों ने जो कुछ सिखा है उसकी मंच प्रस्तुति देकर स्वयं को साबित करेंगे। इसमें करीब 400 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। वे सात दिवसीय समर कैंप में अपनी प्रतिभा को निखारने का कार्य कर रहे हैं। संस्था के अध्यक्ष, समस्त पदाधिकारी गण एवं प्रभारी प्राचार्य ने रोमांचक ग्रीष्मकालीन कैंप के सफल आयोजन पर शुभकानमाएँ दी।




