कवर्धा – बिलासपुर में आयोजित 12वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय पैरा दिव्यांग तैराकी प्रतियोगिता में श्री रामकृष्ण पब्लिक स्कूल, कवर्धा के प्रतिभावान छात्र खिलेश्वर पटेल ने अपने साहस, मेहनत और लगन से उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तीन पदक जीतकर पूरे जिले और विद्यालय का नाम गर्व से ऊँचा किया।

खिलेश्वर ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए —
100 मीटर फ्री-स्टाइल में प्रथम स्थान,
50 मीटर बैक-स्ट्रोक में द्वितीय स्थान,
50 मीटर फ्री-स्टाइल में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
उनके इस शानदार प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया कि पैरा दिव्यांग खिलाड़ी भी अटूट इच्छाशक्ति और संघर्ष के दम पर हर चुनौती को पार कर सकते हैं।
मेहनत और आत्मविश्वास की मिसाल बने खिलेश्वर
खिलेश्वर पटेल ने तैराकी में अपनी निपुणता से यह दिखाया कि सच्चा खिलाड़ी वही है जो सीमाओं को तोड़कर नई राह बनाता है। उन्होंने अपनी मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास से यह सिद्ध कर दिया कि दिव्यांगता सफलता की राह में बाधा नहीं, बल्कि प्रेरणा बन सकती है।अब खिलेश्वर का चयन आगामी राष्ट्रीय पैरा तैराकी प्रतियोगिता के लिए संभावित खिलाड़ियों में किया गया हैं।
विद्यालय परिवार में खुशी की लहर श्री रामकृष्ण पब्लिक स्कूल, कवर्धा में खिलेश्वर की इस शानदार सफलता पर खुशी का माहौल है।
विद्यालय के प्रबंधक डॉ. आदित्य चंद्रवंशी ने खिलेश्वर को बधाई देते हुए कहा —“खिलेश्वर पटेल ने यह सिद्ध कर दिया है कि अगर इरादे मजबूत हों तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं। उनका यह प्रदर्शन विद्यालय, जिले और समाज के लिए प्रेरणादायक है।”
वहीं विद्यालय की प्राचार्या एम. शारदा ने कहा —“खिलेश्वर की यह उपलब्धि प्रत्येक विद्यार्थी के लिए प्रेरणा है। उन्होंने जिस जज्बे और आत्मविश्वास से यह सफलता हासिल की है, वह सराहनीय है। हमें विश्वास है कि वे राष्ट्रीय स्तर पर भी चमक बिखेरेंगे।” खेल विभाग और शिक्षकों की शुभकामनाएँविद्यालय के खेल विभाग, प्रशिक्षकों एवं सभी शिक्षकगणों ने खिलेश्वर पटेल की इस शानदार उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि उनकी यह जीत सभी विद्यार्थियों में खेलों के प्रति उत्साह और समर्पण की भावना को बढ़ाएगी।संघर्ष से सफलता तक की प्रेरक कहानीखिलेश्वर ने अपनी परिस्थितियों को अपनी ताकत बनाया। सीमित संसाधनों और कठिनाइयों के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी।
उनका कहना है —“अगर दिल से ठान लिया जाए और मेहनत ईमानदारी से की जाए, तो कोई भी मंज़िल असंभव नहीं होती।”
उनकी यह सोच हर विद्यार्थी और युवा के लिए प्रेरणास्रोत है।
विद्यालय परिवार की शुभकामनाएँ

श्री रामकृष्ण पब्लिक स्कूल परिवार ने खिलेश्वर पटेल को राज्य स्तरीय पैरा दिव्यांग तैराकी प्रतियोगिता में तीन पदक जीतने की सफलता पर हार्दिक बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य, राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं देश का नाम रोशन करने की शुभकामनाएँ दी हैं।हौसले से तैरकर जीती है ज़िंदगी श्री रामकृष्ण पब्लिक स्कूल के गौरव, खिलेश्वर पटेल ने पैरा दिव्यांग तैराकी में तीन मेडल जीतकर साबित किया कि असली जीत शरीर की नहीं, आत्मा की होती है।”


