कवर्धा के जानेमाने सीट वार्ड नंबर 8 के लिए भाजपा के प्रबल दावेदार हो सकते है वार्ड के ही निवासी शत्रोहन सिन्हा नगरी निकाय चुनाव में कर है अपनी मजबूत दावेदारी प्रस्तुत।
बता दें कवर्धा के वार्ड नंबर 8 में OBC सीट आया है जिसे लेकर वार्ड के ही निवासी शत्रोहन सिन्हा अपनी दावेदारी पेश करेंगे शत्रोहन सिन्हा सामाजिक क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहकर वार्ड के विकास और जनता की सेवा में कार्यरत किए है शत्रोहन सिन्हा का कहना है मै एक गरीब परिवार का बेटा हु मैने लगातार कई चुनाव होते देखा है। हर पार्टी हर वार्ड के पार्षद के पद के लिए एक मजबूत दावेदार पर अपना भरोसा जताती है। इसी सोच और मन में सेवा भाव लेकर अपने वार्ड क्रमांक 8 के लिए भाजपा पार्टी से टिकट के लिए अपनी दावेदारी पेश करूंगा अब पार्टी जो फैसला करेगा मैं उसका समर्थन करूंगा इधर ,स्थानीय निवासियों में इस बात की भी चर्चा और प्रशंसा तेज हो गई है।