कवर्धा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश हो चुका है। जहां एक ओर बजट को लेकर देश भर में एक नई बहस छिड़ गई है वहीं कवर्धा में बीजेपी नेताओं ने इसे स्वर्णिम काल का बजट बताया है। भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक साहू ने कहा कि विपक्ष केवल आरोप लगाना जानती है बजट को पढ़ना और समझना उनके बस की बात नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री ने जो बजट पेश किया है वह सभी वर्गों और हितों को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
वहीं जिला उपाध्यक्ष नितेश अग्रवाल ने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में व्यापक दृष्टिकोण रखते हुए बजट तैयार किया गया है जिसमें रोजगार के लिए दो लाख करोड़ रुपए का प्रावधान करना ऐतिहासिक है इसमें न केवल बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा बल्कि पहली बार उनके लिए अलग योजना भी तैयार की गई है।
इसी तरह भाजयुमो जिला अध्यक्ष मनीराम साहू ने केन्द्रीय वित्त मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट देश के युवाओं और किसानों के लिए ही नहीं बल्कि सभी क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए शानदार बजट है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मिशन 2047 को यह बजट आगे ले जाना वाला है जिसमें देश न केवल सुरक्षा के दृष्टिकोण से बल्कि आर्थिक रूप से भी मजबूत होकर उभरेगा।