रायपुर- सर्व यादव समाज छत्तीसगढ़ द्वारा विष्णु देव साय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को एक पत्र के माध्यम से यादव समाज के रावत लिखने वाले वर्ग को पिछड़ा वर्ग के केन्द्रीय सूची में शामिल कराने हेतु प्रस्ताव भेजकर आवश्यक पहल करने का आग्रह किया गया है,
इस संबंध में सर्व यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु ने बताया कि छत्तीसगढ़ में निवासरत अहीर जाति के विभिन्न वर्ग जैसे यादव, जादव, गवली, ठेठवार, बरगाही, बरगाह, मुकुल, ग्वाल, गवरी, महकुल,गोपाल, ब्रजवासी, गोप, महाकुल, राऊत,गवरी, लिंगायत,आदि सभी छत्तीसगढ़ में पिछडावर्ग की सूची में शामिल हैं, इसमें से रावत को केन्द्रीय सूची में छोड़ दिया गया है, जिससे एक बड़े समाज को केन्द्रीय योजनाओं के लाभ लेने से वंचित होना पड रहा है, वहीं शिक्षा व नौकरी से भी वंचित हो रहे हैं, उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए पिछड़ा वर्ग के केंद्रीय सूची में रावत जाति को शामिल कराने की मांग की गई है, वहीं ठेठवार जाति जो छत्तीसगढ़ में पिछड़ा वर्ग में शामिल हैं, केन्द्रीय सूची में लिपिकीय त्रुटि के कारण ठेठवार के स्थान पर thethwar लिखा जाने से भी एक बड़ा वर्ग को केन्द्रीय योजनाओं से वंचित होना पड़ रहा है, विदित हो विगत दिनों सर्व यादव समाज के वर्चुअल बैठक में मामला आने से संज्ञान में लेते हुए सर्व यादव समाज के प्रदेश महामंत्री सुरेश यदु की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर जानकारी लेकर उचित पहल का निर्णय लिया गया था, प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु ने आगे बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी से पूरी उम्मीद है इस समस्या का निदान करते हुए पिछड़ा वर्ग के केन्द्रीय सूची में रावत जाति को शामिल कराने हेतु राज्य सरकार स्तर से प्रस्ताव पारित किया जावेगा,