रुखवा मोर संगवारी कार्यक्रम
जिला स्तरीय डांस प्रतियोगिता -2024
मान्यवर…….
अत्यंत हर्ष का विषय है कि हमारे ग्राम नेऊरगांव खुर्द में गांव के सभी युवाशक्ति और मातृत्व शक्तियों द्वारा गत जुलाई माह में 1000 वृक्षारोपण किया गया है। इस सफलतम कार्यक्रम के अवसर पर हमारे ग्राम नेऊरगांव खुर्द में दिनांक 19/ 08/ 2024 (रक्षा बंधन के पावन दिवस) पर “रुखवा मोर संगवारी” कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 3:00 बजे से रखा गया है।
इस गरिमामय अवसर पर जिला स्तरीय डांस प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित की गई है।
जिसमें कबीरधाम जिले के आप सभी अनुभवी, उत्सुक, सीखने – सिखाने वाले नृत्यांगना एवम् कुशल प्रतिभागी गण सादर आमंत्रित है….
*मुख्य अतिथि – माननीय विजय शर्मा (उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन)*
कार्यक्रम अध्यक्षता
……………….
विशिष्ट अतिथिगण
……………..
*प्रवेश शुल्क –* ₹751/-
*ग्रुप डांस:-*
प्रथम पुरस्कार – ₹ 10001/-
द्वितीय पुरुस्कार – ₹ 7501/-
तृतीय पुरूस्कार – ₹ 5501/-
कार्यक्रम स्थल – नवधा स्थल (पानी टंकी) के पास नेऊरगांव खुर्द
*नियम एवं शर्तें-*
1. कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहले से पंजीयन (रजिस्ट्रेशन) कराना अनिवार्य होगा।
2. प्रतिभागी स्वयं अपना कॉस्ट्यूम के साथ तैयार होकर आएंगे।
3. कार्यक्रम में जजेस का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा।
4. कार्यक्रम में भाग लेने हेतु प्रतिभागी को प्रवेश शुल्क ऑनलाइन पेमेंट 6261436740 फ़ोन पे कर के स्क्रीन शॉट भेजना होगा।
5. प्रत्येक कार्यक्रम हेतु 7 मिनट का समय सुनिश्चित रहेगा।
6. प्रतिभागी का नाम अनाउंसमेंट पश्चात शीघ्र ही समय सीमा पर स्टेज पर पहुंचना अनिवार्य होगा।
7. कार्यक्रम में भाग लेने हेतु रजिस्ट्रेशन का अंतिम तारीख 18/08/ 2024 तक रहेगा।
8. उक्त कार्यक्रम में सामूहिक नृत्य ( ग्रुप डांस) के ही प्रतिभागी भाग ले सकते है।
कार्यक्रम आयोजक – युवा शक्ति युवा मुठ्ठी नेऊरगांव(खुर्द)
*पंजीयन हेतु संपर्क सूत्र*
1.अशोक वर्मा -9516843374
2.विनोद चं.- 6267623705
3.गजेन्द्र वर्मा-9977829406
4.कुलदीप चं.- 9340135691
5.खेलन पटेल-6261436740
6.दीपचंद साहू- 6267573225