——————————————
कवर्धा जनपद की सुप्रतिष्ठित अंग्रेजी माध्यम शाला गुरुकुल पब्लिक स्कूल में यातायात विभाग कवर्धा के द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर विद्यार्थियों एवं शिक्षक -कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा की विशेष जानकारी दी गई। इस अवसर पर यातायात विभाग के ट्रैफिक इंचार्ज अजय कांत तिवारी एवं उनके यातायात विभाग के सहयोगियों ने रोचक ढंग से विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के विषय में समझाया । यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन नहीं चलना चाहिए ।यदि उनके द्वारा दुर्भाग्यवश दुर्घटना होती है तो उनके पिता स्वमेव आरोपी बन जाएंगे और उन पर आपराधिक तौर पर कानून लागू होगा ।उन्होंने सभी को समझाया कि शाला के शिक्षक एवं अन्य कर्मचारियों को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य है ।जो चार पहिया वाहन चलाते हैं, उन्हें अनिवार्य रूप से सीट बेल्ट बाँधना चाहिए।साथ ही वहां से संबंधित कागजात अपने पास रखना चाहिए । मीडिया प्रभारी शिक्षक डॉक्टर विजय
कुमार शाही ने बतलाया कि यातायात इंचार्ज के द्वारा विद्यालय के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों एवं बस के चालक परिचालकों को समझाया गया कि वाहन का बीमा आवश्यक है जिससे दुर्घटना होने पर आर्थिक रूप से बचाव किया जा सके। उन्होंने समझाया कि जीवन अनमोल है ।इसकी सुरक्षा किसी भी कीमत पर की जानी चाहिए इसलिए यातायात विभाग का स्लोगन है सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा। शाला के प्राचार्य मनोज कुमार राय ने भी बच्चों को समझाया कि वह अनाधिकृत रूप से वाहन चालन ना करें ।अपने माता-पिता को भी यातायात नियमों के विषय में समझाएं। शाला के अध्यक्ष तथा अन्य पदाधिकारीगण ने संतोष व्यक्त किया कि इस जानकारी से विद्यालय के विद्यार्थी ही नहीं समस्त कर्मचारी भी लाभान्वित होंगे।

