कवर्धा – श्री रामकृष्ण पब्लिक स्कूल में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया ,जिसमें मेजर ध्यानचंद जी को याद करते हुए प्रातः कालीन प्रार्थना सभा उनके जीवन वृत्त पर केंद्रित रही जिसमें बच्चों ने उनके जीवन एवं योगदान विषय पर अपने विचार एवं कविता प्रस्तुत किए ,साथ ही बच्चों ने प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया ,इस अवसर पर सभा को विद्यालय की प्राचार्या एम शारदा ने सम्बोधित करते हुए मेजर ध्यान चंद के जीवन के छोटी छोटी घटनाओं का भावपूर्ण वर्णन किया एवं खेल हमारे संपूर्ण विकास का एक अनिवार्य प्रकल्प है से अवगत कराया ।

इसके पश्चात विद्यालय के खेल विभाग के शिक्षकों के द्वारा कक्षा 6वीं से 12 वीं के विद्यार्थीयो के मध्य बैडमिंटन का मैत्री मैच कराया गया ,जिसमें पूरा विद्यालय प्रांगण खेल दिवस के भाव में रंग गया । उक्त आयोजन में सभी कक्षाओं के बच्चों ने भारी तादाद में भाग लिया ।साथ ही कराते प्रशिक्षिका के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में (काता) का भी प्रदर्शन विद्यालय के बच्चों के द्वारा किया गया एवं खेल कूद में प्राथमिक स्तर के बच्चे भी पीछे नहीं।

रहे इनके लिए कुर्सी दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने संगीत की धुन के बंद होने पर अपनी कुर्सी हासिल करने में जद्दोजहद करते एवं प्रसन्नचित्त दिखे ,कुछ यही माहौल जलेबी दौड़ में भी देखने को मिला ।

संपूर्ण आयोजन के संबंध में विद्यालय के डायरेक्टर डॉ आदित्य चंद्रवंशी ने पढ़ाई लिखाई के साथ खेल को भी जीवन का महत्वपूर्ण कड़ी बताया ,जो बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत ही अनिवार्य है ,साथ ही उन्होंने सभी को राष्ट्रीय खेल दिवस की बधाईयां दी ।संपूर्ण आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के खेल विभाग एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।।



