रायपुर।
छत्तीसगढ़ अपने गठन के गौरवशाली 25 वर्ष पूरे कर रहा है। इस अवसर को राज्यभर में “रजत जयंती वर्ष” के रूप में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में रायपुर ग्रामीण भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की बैठक तुता ग्राम में आयोजित की गई, जहां प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिहा की उपस्थिति में युवा कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
यह बैठक आगामी राज्योत्सव (1 नवंबर) की तैयारियों को लेकर रखी गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ आगमन की संभावना के मद्देनजर इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप देने की रूपरेखा तैयार की गई।
बैठक में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिहा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि
“छत्तीसगढ़ का यह रजत जयंती वर्ष केवल उत्सव का नहीं, बल्कि सेवा और संकल्प का वर्ष है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के हर कार्यकर्ता को प्रदेश के विकास में अपना योगदान देना होगा।”
कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक इंद्र कुमार साहू, प्रदेश महामंत्री अखिलेश सोनी, रायपुर ग्रामीण भाजपा जिलाध्यक्ष फनीन्द्र भूषण वर्मा सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
राहुल टिकरिया ने बैठक के दौरान युवाओं से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के विकास की नई दिशा तय हो रही है, और युवा शक्ति ही उसका सबसे बड़ा आधार बनेगी।
बैठक में युवा मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे और आगामी राज्योत्सव को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया गया।
