कवर्धा। जनपद पंचायत कवर्धा के ग्राम जिंदा एवं मानिकचौरी में गत दिनो विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जनपद पंचायत कवर्धा के उपाध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र साहू उपस्थित थे। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत दोनों ही ग्रामों में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विभागीय स्टाल लगाकर हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया गया और उन्हें शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. विरेन्द्र साहू ने विभाग द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया और शिविर में आए लोगों से शासन की योजनाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर श्री साहू ने पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान भारत कार्ड, उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन वितरण किया तथा बच्चों के अन्नप्रासन, महिलाओं की गोदभराई जैसे कार्यक्रमों में भी शामिल हुए। विकसित भारत संकल्प शिविर में ग्रामीण बच्चों का रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
जिनके प्रतिभागियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. विरेन्द्र साहू ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर उन्होने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच, सर्वे भवन्तु सुखिन: सर्वे सन्तु निरामया। सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दु: खभाग् भवेत का प्रयास है। नरेन्द्र मोदी चाहते हैं कि देश का हर व्यक्ति सुखी हो, निरोग हो, समृद्ध हो। उन्होने अपनी इसी सोच को मृर्त रूप देने के लिए 15 नवम्बर को देश के झारखण्ड राज्य के खुटी से विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया है। यह यात्रा लगभग 24 जनवरी तक देश के करीब 2 लाख 60 हजार ग्राम पंचायतों में पहुंचकर लोगों को मोदी की गारंटी वाली जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करेगी। जनपद अध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र साहू ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि वे देश की आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होने पर 2047 तक विकसित भारत का निर्माण कर देश में राम राज्य की स्थापना करें। यही वजह है कि वे नि:स्वार्थ भाव से निरंतर देश सेवा में लगे हुए हैं और देश के हर वर्ग, समुदाय के लिए जनकल्याण्कारी योजनाएं बनाकर उन्हेे लाभान्वित करने का काम कर रहे हैं। इस अवसर पर ग्राम मानिकचौरी एवं ग्राम जिंदा में भाजयुमो पिपरिया मंडल के अध्यक्ष अश्वन साहू, सरपंच जिंदा, सरपंच सत्यभाभा साहू, शिवचरण ठाकुर, विकास कुर्रे, रितेंद्र, अजित कौशिक जनपद सदस्य प्रतिनिधि, लक्ष्मण कौशिक, पवन कौशिक, बृजनंदन कौशिक, सत्यभामा साहू सरपंच, खेमलाल साहू, हीरालाल साहू, दीपचंद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।