अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कवर्धा की जिला मीडिया प्रमुख मनीष कुमार यादव ने केंद्र सरकार के आम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बजट में सभी वर्ग के लोगों का ध्यान रखा गया है.
विकसित भारत की कल्पना को साकार करते इस बजट में इंकम टैक्स में छूट के साथ युवा, महिला एवं किसानों की जरूरतों को शामिल किया गया है जो एक नया आयाम स्थापित करेगा. युवा छात्र नेता मनीष ने आगे कहा कि जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान की शुरूआत का संकल्प केंद्र सरकार की आदिवासियों के उत्थान की प्रतिवध्दता को व्यक्त करता है. जिससे देश भर के 63 हजार गांव के 5 करोड़ आदिवासी लाभान्वित होंगे. लघु और मध्यम उद्योगों के लिए किए गए प्रावधानों का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि इससे आत्मनिर्भर और विकसित भारत का संकल्प पूरा होगा. 3 करोड़ नए पीएम आवास और मजदूरों के लिए नई हाऊसिंग स्कीम की घोषणाओं के साथ ही केंद्र सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, मुफ्त बिजली, बाढ़ व जलभराव की समस्या को भी बजट में शामिल कर गांव से लेकर शहर तक की चिंता की है. उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने युवाओं के रोजगार और कौशल उन्नयन के लिए एक लाख करोड़ रूपए का प्रावधान किया है और नए रोजगार पर 2 लाख करोड़ रूपए के प्रावधान के साथ केंद्र सरकार ने युवा प्रतिभाओं का पूरा ख्याल रखा है. ग्रामीण विकास परियोजनाओं के लिए 2.66 लाख करोड़ रुपए कृषि क्षेत्र में उन्नति के लिए लक्ष्य और सिंचाई के लिए 11,500 करोड़ रूपए का प्रावधान करते हुए 109 फसलों पर फोकस किया है जिसके लिए सरकार धन्यवाद का पात्र है. उन्होंने कहा कि बजट में अधोसंरचना के विकास के साथ जनकल्याण का समावेश एवं नारी शक्ति को आगे बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया गया है. बजट से सभी वर्ग का सर्वांगीण विकास होगा. बजट में कैंसर की दवाईयों के दाम घटाकर मरीजों को राहत दी गई है. मोबाईल और मोबाईल चार्जर समेत अन्य उपकरणों पर से सीमा शुल्क 15 प्रतिशत घटा दिया गया जिससे आम लोगों को लाभ मिलेगा. कुल मिलाकर अर्थव्यवस्था को समर्पित यह बजट भारत को शिखर पर पहुंचाने वाला बजट है।