कवर्धा – धागे महज एक धागे ही नहीं होते, बल्कि ये होते हैं – भाई-बहन के अपार प्रेम के प्रतीक, जिसे बंधवाकर भाई अपनी बहन की सुरक्षा का संपूर्ण दायित्व स्वयं के सिर पर ले लेता है, इसी महत्व को प्रतिपादित करने के उद्येश्य से नगर सर्वश्रेष्ठ सी.बी.एस.ई. विद्यालय श्री रामकृष्ण पब्लिक स्कूल कवर्धा में शनिवासरीय प्रतियोगिताओं की कड़ी में राखी बनाओ एवं थाल सजाओं प्रतियोगिता का आयोजन बेहद खास एवं भावपूर्ण महौल में किया गया, प्री-प्राईमरी विंग के बच्चों के द्वारा अपने छोटे-छोटे भाइयों का टीका लगाकर, आरती सजाकर एवं मुँह मीठा कराकर नन्हीं कलाईयों पर राखी सजायी गई, जिस पर छोटे-छोटे भाईयों ने उन्हें आकर्षक उपहार चाॅकलेट एवं पेंसिल, रबर, कटर दिया व उनकी सुरक्षा का प्रण लिया।
वहीं कक्षा पहली से बारहवीं तक के बच्चों ने भी अपनी हस्त कला का प्रदर्शन करते हुए रंग, बिरंगी धागों से, मोतियों से, स्टिकर से, और बहुत सारी सजावट सामग्रियों से अपनी रंग-बिरंगी राखियाँ बनाई एवं प्रदर्शित की, बात करे यदि थाली सजाने की तो न केवल लड़कियाँ बल्कि बहुत सारे लड़कों ने भी स्टील की थाली को कुछ इस तरह सजाया कि मानों बाजार में मिलने वाले पूजा की थाली की सजावट इनके सामने फीकी पड़ गई। थाली सजाओं प्रतियोगिता में कक्षा पहलीं से दूसरी वर्ग में प्रियांश चन्द्रवंशी 2रीं ने प्रथम, धैर्य चन्द्रवंशी ने द्वितीय स्थान तथा कक्षा 3रीं से 5वीं वर्ग में पियुष पाटले 4थी ने प्रथम, सिद्धी चैबे 4थीं ने द्वितीय व अनय चन्द्रवंशी 4थीं और संस्कार चन्द्रवंशी 3रीं ने तृतीय स्थान प्राप्त किये।
वहीं 6वीं से 8वीं संवर्ग में प्रथम जेसिका 6वीं , द्वितीय ओजस्वी 6वीं एवं तृतीय डिम्पी 6वीं और संध्या 7वीं का रहा। 9वीं से 12वीं संवर्ग के विद्यार्थियों में प्रथम स्थान तन्यम 10वीं, द्वितीय स्थान देविका 11वीं एवं तृतीय स्थान पुष्पेन्द्र 11वीं और शिखा 9वीं का रहा। तथा राखी बनाओ प्रतियोगिता में कक्षा 1लीं से 2रीं वर्ग में खुशांष यदु 2रीं, सेवंतिका साहू 1लीं व स्वर्णा 2रीं ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं 3रीं से 5वीं वर्ग में मुकेश्वरी 3रीं, आरव राव 4थीं ने प्रथम, छवी रात्रे 5वीं, रितेश चन्द्रवंशी 3रीं ने द्वितीय व प्रिंस खुसरो 5वीं, रागिनी यादव थीं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 6वीं से 8वीं वर्ग के विद्यार्थियों में प्रथम स्थान परिधि कौशिक 7वीं एवं छाया धुर्वे 7वीं, द्वितीय किरण साहू 7वीं एवं पवित्रा अनंत 6वीं तथा तृतीय नित्याश्री 7वीं एवं प्रांशी जयसवाल 7वीं स्थान पर रहे। वहीं 9वीं से 12वीं वर्ग में विद्यार्थियों में प्रथम स्थान पर झरना साहू 9वीं, द्वितीय स्थान पर नेहिसिका 11वीं एवं कुसुम साहू 11वीं तथा तृतीय स्थान पर मल्लिका चन्द्रवंशी 11 वीं रहे।
प्रतियोगिता के संबंध में विद्यालय के डायरेक्टर डाॅ. आदित्य चन्द्रवंशी ने इसके महत्व पर अपना व्याख्यान दिया, वहीं विद्यालय की प्राचार्या एम. शारदा ने राखी के इतिहास व इसके मनाने के पीछे की विभिन्न मान्यताओं पर प्रकाश डाला। आयोजन की सफलता हेतु सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं ने मेहनत की।