कवर्धा – स्थानीय विद्यालय श्री रामकृष्ण पब्लिक स्कूल, कवर्धा में शुक्रवार को 21 से 30 अक्टूबर पुलिस मित्र कार्यक्रम के अंतर्गत 17 वीं बटालियन, कवर्धा के तत्वाधान में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएँ करायी गई , जिसका थीम राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका एवं योगदान था ।

उक्त कार्यक्रम में विशेष रूप से मोनिका सिंह परिहार असिंटेट कमांडेड 17 वीं बटालियन उपस्थित रहीं, जिन्होने अपने वक्तव्य में पुलिस की भूमिका, वल्लभ भाई पटेल की 150 वी जयंती की भी बधाईयाँ दी। पुलिस मित्र कार्यक्रम एवं शोक बैंड पर विशेष रूप से प्रकाश डाला, साथ ही साथ उन्होंने भी आकाश राव गिरिपंुजे की शहादत की भी गाथा प्रकट की, उन्होंने बीते वर्ष में 16 पुलिस शहीदों के बलिदान एवं गौरव के बारे में बताया, परिहार मैम ने नवीन BNS कानून एवं वर्तमान में सोशल मीडिया में हो रही अपराधों से किस तरह से हम सुरक्षित रह सकते है विषय पर भी सारगर्भित वक्तव्य दिया, कुल मिलाकर यह वक्तव्य प्रेरणास्पद रहा, प्रतियोगिताओं की बात की जाए तो पुलिस व सेना के जवानों के त्याग, बलिदान, शौर्य, साहस एवं पराक्रम का इस विद्यालय के संगीत के छात्र छात्राओं ने प्रकट किया,

तो वहीं थीम आधारित भाषण एवं कविता वाचन का भी कार्यक्रम हुआ जिसमें 15 से अधिक बच्चों ने प्रस्तुति प्रदान की, विद्यालय का वातावरण उस समय गमगीन हो गया, जब लघु नाटिका एवं डाँस के माध्यम से पुलिस व नक्सलियों के मुठभेड को मंच पर प्रस्तुत किया गया, वहीं पूरे विद्यालय प्रांगण

में बच्चों के द्वारा सुंदर – सुंदर रंगोली एवं चित्रकला भी सजाए गए। यहाँ यह बताना लाजमी है कि पूर्व में भी इस संस्था के बच्चों के द्वारा बटालियन में प्रत्यक्ष रूप से प्रस्तुति दी गई थी,

कार्यक्रम के संबंध में प्राचार्या एम. शारदा ने कहा कि पुलिस सदैव हमारी सेवा में तत्पर रहती है, इनके महत्व से हम सभी को अवगत होना चाहिए, वहीं डायरेक्टर डाँ. आदित्य चंद्रवंशी ने उक्त कार्यक्रम हेतु 17 वी बटालियन एवं डी. एस. पी मैम का ह्नदय से आभार व्यक्त किया।


