कवर्धा.हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग छत्तीसगढ़ अंतर्गत संचालित अंतर महाविद्यालय सॉफ्टबॉल महिला/पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन शहर के शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय कवर्धा के तत्वाधान में क्षीरपानी सॉफ्टबॉल स्टेडियम में दिनांक 7 से 8 फरवरी 2024 तक संपन्न हुआ।
7 फरवरी 2024 को साफ्टबॉल महिला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग से संबंध कुल 6 टीमों ने भाग लिया जिसमें कवर्धा पीजी कॉलेज की महिला टीम विजेता एवं दिग्विजय महाविद्यालय राजनंदगांव उप विजेता हुए तथा दिनांक 8 फरवरी 2024 को सॉफ्टबॉल पुरुष प्रतियोगिता में 5 टीम ने भाग लिया जिसमें पीजी कॉलेज कवर्धा के पुरुष टीम विजेता एवं पीजी कॉलेज बेमेतरा की टीम उपविजेता रहा। विश्विद्यालय अंतर महाविद्यालयीन स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन कवर्धा पी जी कालेज के आयोजन में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।उपरोक्त आयोजन में विश्विद्यालय से क्रीड़ा संचालक डॉ. डी. नामदेव, प्राचार्य डॉ.बी. एस. चौहान, के. पी. माहुले सहित समस्त वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी एवं महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहे तथा विजेता एवं उपविजेता टीम को शुभकामनाएं प्रेषित किए।