प्रेस विज्ञप्ति- 7 दिसंबर 2025 को पटेल भवन स/लोहारा में जिला पटेल युवा संगठन के नेतृत्व में क्रांतिकारी महाबैठक का आयोजन किया गया था, बैठक में कवर्धा सहित, केसीजी, राजनांदगांव के युवा साथी उपस्थित हुवे थे बैठक में समाज के प्रमुखों द्वारा सुझाव दिया गया,बैठक में परदेशी पटेल युवा संगठन के संस्थापक ने समाज के भविष्य के लिए एक बहुत ही ज़रूरी और नई योजना का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अब हमारा फोकस इस बात पर होगा कि समाज के युवा नौकरी ढूँढने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले बनें।

संस्थापक ने कहा, “आज हमने जो वादा किया है, वह बहुत पक्का है। अब यह पटेल भवन सिर्फ मीटिंग की जगह नहीं, बल्कि काम करने का बड़ा दफ़्तर बनेगा।”
⭐ मुख्य तीन काम, जिन पर तुरंत काम होगा
संस्थापक ने तीन सबसे ज़रूरी बातों पर ज़ोर दिया है:
1. रोज़गार (काम-धंधा) पर सबसे ज़्यादा ध्यान
संगठन युवाओं को अपना काम (बिज़नेस) शुरू करने में मदद करेगा।
सीखो और आगे बढ़ो: युवाओं को बाज़ार की ज़रूरत के हिसाब से अच्छी ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि वे हुनरमंद बन सकें।
बड़े व्यापारियों से मदद: संस्थापक ने बड़े व्यापारियों से अपील की: “आपकी सफलता की कहानी हमारे युवाओं के लिए रास्ता है। आगे आइए और नए काम (Startups) में पैसा लगाइए।”
गाँव में छोटे बिज़नेस: परदेशी पटेल युवा संगठन सरकारी योजनाओं से मदद लेकर गाँव-गाँव में छोटे-छोटे काम-धंधे शुरू करवाएगा।
2. पढ़ाई और स्वास्थ्य के लिए पैसा (कोष)
संस्थापक ने तुरंत एक ‘पढ़ाई और स्वास्थ्य कोष’ बनाने का ऐलान किया।
पढ़ाई नहीं छूटेगी: यह पैसा सुनिश्चित करेगा कि गरीबी के कारण कोई भी होशियार बच्चा अपनी पढ़ाई बीच में न छोड़े।
अच्छे संस्कार: उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ डिग्री नहीं, बल्कि अच्छे संस्कार और काम आने वाला हुनर भी देना है।
3. मज़बूत एकता (‘एक पटेल, एक परिवार’)
संगठन ने वादा किया कि समाज एक परिवार की तरह एकजुट रहेगा।
सबको सुरक्षा: संस्थापक ने वादा किया कि समाज के किसी भी सदस्य पर कोई मुश्किल आने पर, पूरा समाज तुरंत उसकी मदद के लिए खड़ा होगा।
पक्का नियम: “एक पटेल, एक परिवार” – यह सिर्फ कहने की बात नहीं, बल्कि हमारा पक्का नियम होगा।

युवा संगठन के अध्यक्ष भुनेश्वर पटेल ने कहा हमारे समाज के लोग आज भी अपने बाड़ी में सब्जी उगाकर पूरे समाज को पोषण करते है,लेकिन हम लोगों को पुरानी मेहनत के साथ साथ आधुनिक को भी अपनाना होगा इसके लिए सबसे पहले शिक्षा जरूरी है, शिक्षा सिर्फ नौकरी पाने का साधन नहीं है बल्कि अच्छा जीवन जीने का सलीका है हम लोगों को खेती बाड़ी और व्यापार को बढ़ाने के लिए अपने बच्चों उच्चशिक्षा और कैरियर गाइडेंस के लिए प्रोत्साहित करना होगा, ताकि समाज आगे बढ़े।
पटेल समाज के जिलाध्यक्ष शंकर पटेल ने कहा हम मेहनतकश समाज है ,हमारे समाज की सबसे बड़ी पहचान है , मेहनत, प्राकृति से जुड़ाव और स्वाभिमान हम लोग वह समाज है जो अपने खेतों में धान, फल फूल, और सब्जियां उगाकर अपने जीवन यापन करते है ।
कार्यक्रम को भगवान सिंह पटेल,राजू पटेल,सुखदेव पटेल, रामकुमार पटेल,महेश पटेल ने संबोधित भी किया ।
बैठक में- अशोक पटेल, धर्मेंद पटेल,सुखदास पटेल, पलटन पटेल,संजय पटेल, सुरेश पटेल, अश्वनी पटेल,रामलाल पटेल, बैसाखू पटेल,गोबिंद पटेल, ईश्वर पटेल,सुखराती पटेल, गोपी पटेल, भूपेंद्र पटेल, मोती पटेल,उपस्थित रहे।

