कवर्धा: देश के प्रसिद्ध हनुमान कथावाचक बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री रविवार को एक दिवसीय प्रवास पर कवर्धा आगमन होने जा रहा है, कार्यक्रम को लेकर अग्रवाल परिवार द्वारा तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री कल रविवार को सुबह 10 बजे से 3 बजे तक कवर्धा में रहेंगे इस दौरान धीरेन्द्र शास्त्री बोड़ला ब्लॉक के ग्राम राम्हेपुर में बाला जी बागेश्वर महराज की मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसके बाद कवर्धा के पीजी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित कथा कार्यक्रम में पहुंच कर लगभग एक घंटा का कथा सुनाएंगे। इस दौरान लाखों लोगों की भीड़ इकट्ठी होने की संभावना है, जिसके चलते जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन तैयारी में जुटी हुई है, वहीं कार्यक्रम की तैयारी को लेकर अग्रवाल परिवार भी जोर-शोर से जुटा हुआ है ताकी महराज के कार्यक्रम में किसी भी तरह की कोई कमी ना हो सके।
कार्यक्रम के आयोजक दिलिप अग्रवाल ने बताया की कल 3 अक्टूबर दिन रविवार को बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महराज का सुबह 10 बजे कवर्धा आगमन होने जा रहा है, कार्यक्रम को लेकर तैयारी पुरी कर ली गई है, महराज हेलिकॉप्टर से सुबह 10 कवर्धा के न्यू पुलिस लाइन स्थित हेलिपैड पहुंचेंगे और वहां से ग्राम राम्हेपुर के लिए रवाना होंगे राम्हेपुर गांव में बाला जी महराज के विशाल मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे जिसके बाद वे वापस कवर्धा आएंगे और पीजी कॉलेज ग्राउंड में लगभग एक से डेढ़ घंटा हनुमान कथा कहेंगे, जिसके बाद महराज भोजन उपरांत रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे, कार्यक्रम में अधिक भीड़ होने की संभावना है, इसलिए कम समय में तैयारी की गई पीजी कॉलेज ग्राउंड में ओपन मंच बनाया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग जमीन पर बैठकर कथा का आंनद ले सके।