कवर्धा। जय मूरित बाबा मेला महोत्स वार्षिक उत्सव कि गरिमा मय कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत मोतेसरा सोमनापुर किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे शुशीला रामकुमार भट्ट जी जिला पंचायत अध्यक्ष कबीरधाम , अध्यक्षता अतिथि के रूप में सेवाराम कुर्रे जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि ,श्री मोहन कुर्रे जनपद सदस्य प्रतिनिधि, श्रीमति कुंजबाई राजेंद्र खांडे श्री महेंद घृतलहरे,लैनदास अनंत सरपंच मंच पर शिक्षक गण एवं ग्रामीण जन एवम् समस्त अतिथि जन शामिल रहे। वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के द्वारा बहुत ही महनमोहक प्रस्तुति दी गई । जय मूरित बाबा मेला महोत्सव में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओ बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मेला मड़ाई में लोग देखने दुर दुर से शामिल हुए ।