कबीरधाम, जिला पंचायत कबीरधाम के उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी ने पंडरिया विधानसभा के विभिन्न ग्रामों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और कई जरूरी घोषणाएं कीं। मरका, कृतबांधा और चचेड़ी ग्रामों में दौरे के दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए।
मरका ग्राम में हुईं प्रमुख घोषणाएं और फैसले:
सहकारी सोसायटी में खाद की कमी पर त्वरित संज्ञान: कैलाश चंद्रवंशी ने ग्राम मरका की सोसायटी में किसानों से संवाद कर यूरिया और 20-20 खाद की कमी की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल खाद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
मुक्तिधाम शेड निर्माण की घोषणा: ग्राम मरका में मुक्तिधाम शेड के निर्माण की घोषणा करते हुए उन्होंने तत्काल स्वीकृति दिलाने का आश्वासन भी दिया।
कृतबांधा और चचेड़ी क्षेत्र में दौरा और निर्देश:
जर्ज़र केबल लाइन को लेकर कार्यवाही के निर्देश: ग्राम पंचायत कृतबांधा की बस्ती में वर्षों से जर्ज़र हो चुकी बिजली के केबल लाइन को लेकर ग्रामीणों ने शिकायत की। इस पर चंद्रवंशी ने तत्काल केबल बदले जाने के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया।
कृतबांधा और चचेड़ी सोसायटी में खाद आपूर्ति: दोनों सोसायटियों में खाद की कमी की शिकायत मिलने पर उन्होंने अधिकारियों को जल्द खाद पहुंचाने के आदेश दिए।
कृतबांधा में मुक्तिधाम निर्माण की घोषणा: उन्होंने ग्राम कृतबांधा में भी मुक्तिधाम शेड निर्माण की घोषणा की और इसे शीघ्र स्वीकृत कराने की बात कही।
जनसंवाद कार्यक्रम रहा असरदार:
ग्राम पंचायत मरका के पंचायत भवन में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनता ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी समस्याएं खुलकर सामने रखीं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से खिलेश्वर साहू, समिति अध्यक्ष बिंदु तिवारी, जनपद सदस्य प्रतिनिधि पोषण साहू, सरपंच ममता युवराज जायसवाल, सुरेश जायसवाल, संतोष जायसवाल, नीतीश चंद्रवंशी, कृतबांधा के सरपंच समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
कैलाश चंद्रवंशी के इस दौरे से ग्रामीणों में विश्वास जगा है कि जनसमस्याओं को प्राथमिकता पर लेकर समाधान की दिशा में प्रशासन गंभीरता से कार्य कर रहा है।