दामापुर – पिछले पांच वर्षों में जिन मांगों को लेकर ग्रामवासी कई बार चक्कर लगा लगाकर थक गये थे अब बीजेपी शासन काल में प्रथम वर्ष में ही वह कार्य पुरा हुवा,ज्ञात हो की दामापुर बाज़ार के आश्रित ग्राम पंचधार जो दामापुर से कठौतिया मार्ग में स्थित है
जहां बरसात में चलना मुश्किल है अब यहां के ग्रामवासीयों को परेशानी से मुक्ति मिलेगी मुख्य मार्ग से लगभग 300 मीटर अंदर ग्राम बशा हुवा है, अन्य समय जैसे तैसे आना जाना हो जाता है मगर बरसात में यह मार्ग चलने लायक नहीं रहता है ऐसा नहीं है की इस मार्ग में सिर्फ पंचधार वासी चलते हैं पंवरजली ग्राम वासी भी नहर मार्ग के लिये इसका मार्ग का उपयोग करते हैं वहीं 3-4 गांव के किसानों की खेत जानें का भी यह रास्ता है, ग्रामवासी मनहरण साहू ने विधायक भावना बोहरा जी का अभिनंदन करते हुवे कहा की आने जानें में भारी परेशानी होती थी सड़क बनने से अब काफी सुविधा मिलेगी वहीं वार्ड पंच प्रतिनिधि उमेंद यादव ने कहा की जनवरी माह में गांव वाले जाकर विधायक से समस्या को अवगत कराये थे बरसात में एंबुलेंस भी नहीं आ पाता मोटरसाइकल भी बड़ी मुश्किल से निकल पाता है जैसे समस्या को बताने पर विधायक ने तत्काल संज्ञान लेने की बात कही, वहीं उक्त विषय को लेकर मंडल अध्यक्ष मुकेश ठाकुर जी ने ग्रामवासियों को जल्द समस्या का समाधान होने की बात कही थी, आज ग्रामवासी ख़ास कर महिलाएं काफी प्रसन्न नजर आईं महिलाओं ने भूमि पुजन हेतु निमंत्रण देने खुद विधायक के घर जानें की बात करते हुवे कहा की विधायक से निवेदन करेंगे की ओ जरूर आएं एवम् उनका भव्य स्वागत एवम् अभिनंदन किया जाएगा वहीं मण्डल अध्यक्ष मुकेश सिंह जी क्षेत्र के सभी बीजेपी के पदाधिकारीगण कार्यकर्ता का महिलाओं ने आभार व्यक्त करते हुवे धन्यवाद ज्ञापित किया