कवर्धा, 21 जुलाई 2025
सावन मास के दूसरे सोमवार के अवसर पर भोरमदेव पद यात्रा पर निकले श्रद्धालु कावरियों के लिए जिला आबकारी विभाग कवर्धा द्वारा विशेष रूप से प्रसादी वितरण किया गया। यह आयोजन धार्मिक आस्था और जनसेवा के भाव के साथ संपन्न हुआ।
इस सेवा कार्यक्रम में आबकारी विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी अजय सिंह धुर्वे स्वयं उपस्थित रहे और उन्होंने श्रद्धालुओं को अपने हाथों से प्रसादी वितरित की। उनके साथ जिले के सभी कर्मचारीगण भी इस आयोजन में शामिल रहे और कांवड़ियों की सेवा में जुटे रहे।
प्रसादी वितरण का यह आयोजन भोरमदेव दर्शन के लिए पद यात्रा कर रहे कांवड़ियों के लिए एक सुकून देने वाला पड़ाव बना, जहाँ उन्हें जलपान, फल और पेयजल की व्यवस्था प्राप्त हुई।
इस अवसर पर अजय सिंह धुर्वे ने कहा कि – “श्रद्धा और सेवा का यह संगम सावन माह को और भी पावन बना देता है। भोरमदेव जैसे तीर्थस्थल की ओर अग्रसर भक्तों की सेवा करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है।”
कांवड़ियों ने भी विभाग द्वारा किए गए इस स्वागत और सेवा के लिए आभार जताया और आगे भी ऐसे सहयोग की अपेक्षा जताई।