कवर्धा– राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय के प्रयास व मांग पर जिले में मेडिकल कॉलेज खुलेगा। राज्य सरकार ने नवीन मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण के लिए करीब 306 करोड़ की राशि की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।
सांसद संतोष पांडेय जिले में मेडिकल कॉलेज खुलवाने के लिए लगातार प्रयासरत थे। सांसद पांडेय ने सन 2021 में दिल्ली लोकसभा में स्वास्थ्य सुविधाओं का मुद्दा उठाते हुए कबीरधाम जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग प्रमुखता से की थी। इस संबंध में सांसद पांडेय ने तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को पत्र भी लिखा था। इसके बाद उन्होंने सन 2023 में वर्तमान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया से मुलाक़ात कर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने का आग्रह करते हुए पत्र भी सौंपा था। इसके बाद केंद्र सरकार ने मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति प्रदान की थी। अब राज्य सरकार ने भी भवन निर्माण के लिए प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके लिए सांसद पांडेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया व मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त किया है।
सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि कबीरधाम जिला आदिवासी बाहुल्य जिला है। जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहद आवश्यकता है। मेडिकल कॉलेज जिलेवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग थी। मेडिकल कॉलेज के अभाव में जिले के मरीजों को राजधानी रायपुर या फिर अन्य दूरस्थ स्थित बड़े शहरों में इलाज हेतु जाना पड़ता है। कवर्धा से राजधानी रायपुर सहित बिलासपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, भिलाई शहर की दूरी करीब सवा सौ किलोमीटर है। जबकि कबीरधाम जिले के वनांचल क्षेत्र बार्डर की दूरी जिला मुख्यालय से करीब 80 किमी है। वनांचल क्षेत्र में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का बेहतर लाभ नही मिल पाता। इसके चलते उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिले में मेडिकल कॉलेज खुल जाने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होगा। साथ ही जिले का विकास भी होगा।