नवरात्रि के पावन अवसर पर ग्राम बिपतरा दुर्गा समिति महावीर चौक के साथियों द्वारा जसगीत प्रतियोगिता आयोजन का आज पुरस्कार वितरण किया गया।
प्रथम पुरस्कार सनकपाट,द्वितीय पुरस्कार जाँता, तृतीय पुरस्कार ज्ञानपुर, चतुर्थ पुरस्कार घिरघोसा,पँचम पुरस्कार देवरी को मिला। जिसमें मुख्यअतिथि नीलकंठ चंद्रवंशी पूर्व विधायक प्रत्याशी, नरेशू चंद्राकर जनपद सदस्य,पोखराज चंद्रवंशी पूर्व सरपंच, रुद्रशरण तिवारी सरपंच व्यास चंद्राकर जिला महासचिव युवा कांग्रेस कवर्धा,भानुप्रताप चंद्राकर ग्राम पटेल, पारस योगी,दीपक मानिकपुरी व समस्त ग्रामवाशी उपस्थित रहे।
दुर्गा समिति के सभी सदस्यों को बेहतर कार्यक्रम के लिए धन्यवाद।