
कवर्धा – देशभर में आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस पूरे जोश और गर्व के साथ मनाया जा रहा है। तिरंगे के तीन रंग देश की आन, बान और शान को दर्शाते हैं और हर भारतीय के दिल में देशभक्ति का जज़्बा भरते हैं।
नगर पालिका कवर्धा के उपाध्यक्ष एवं पार्षद वार्ड क्रमांक 11 पवन जयसवाल ने इस अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा –
“आन देश की, शान देश की, देश की हम संतान हैं… तीन रंगों से रंगा तिरंगा हमारी पहचान है। स्वतंत्रता दिवस हमें आजादी के उन अनमोल क्षणों की याद दिलाता है, जब हमारे वीर बलिदानियों ने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें गुलामी की बेड़ियों से मुक्त कराया। हमें उनके सपनों के भारत का निर्माण करने के लिए निरंतर प्रयास करना होगा।”
जयसवाल ने युवाओं से अपील की कि वे शिक्षा, सेवा और देशहित के कार्यों में आगे बढ़ें, ताकि तिरंगे की शान हमेशा ऊंची बनी रहे।
कवर्धा में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रभात फेरी और तिरंगा यात्रा जैसे आयोजनों से माहौल देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ है।

