10 अप्रैल को सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में पहुंचे नरेश साहू सभी के साथ बैठकर मूवी देखी भक्त माता कर्मा भक्ति और शक्ति की परिचायक थी। मेरी मां कर्मा मूवी देखने पहुंचे नरेश साहू ने बताया कि फिल्म रिलीज के पांचवा दिन सिध्दीविनायक प्लाजा में पहुँचकर “मेरी माँ कर्मा” फिल्म का आनंद लिया।
साहू ने बताया कि इस धार्मिक हिंदी फिल्म में माँ कर्मा माता से जुड़ी हर वो पहलू का फिल्मांकन किया गया हैं जो कर्मा माता ने सर्व सामाज को आगे बढ़ाने के लिए काम किया। साथ ही साथ भागवत गीता और भगवान कृष्ण के प्रति माता की श्रद्धा-भक्ति और उनके प्रेम को भी फिल्माया गया हैं।
दी
व हर समाज को संगठित कर सामाज को आगे बढ़ने जागरूक करने का प्रयास किया गया हैं। नरेश साहू के द्वारा घोषणा किया गया था 10 व 11 अप्रैल को जितने भी मूवी देखने आएंगे उनको मूवी निशुल्क मूवी दिखाया जाएगा और अपने वादे को पूरा करते हुए सभी जो मूवी देखने आए हुए भक्त लोगो को मूवी दिखाया गया।