ग्राम डोंगरिया खुर्द में बाबा गुरु घासीदास जी के जन्म जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व सांसद प्रतिनिधि ,प्रदेश संगठन मंत्री प्रदेश साहू संघ छत्तीसगढ़ , व संयोजक जुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ भाजपा कबीरधाम नरेश साहू आगे का कार्यक्रम के बारे में नरेश साहू ने कहा कि गुरू घासीदास बाबा की जयंती 18 दिसम्बर व पूरे दिसंबर माह को छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि बाबा के उपदेश सभी समाज सहित पूरे देश के लिए एक समान है।
उन्होंने कहा कि बाबा की एक-एक वाणी, पंक्ति और शब्द सबके लिए लाभकारी है। उन्होंने मनखे-मनखे एक समान का संदेश दिया। साहू जी ने कहा कि पंथी के माध्यम से बाबा के उपदेश को बताया जाता है। उन्होंने कहा कि सभी मानव एक समान हैं। सभी एक सामान है एक-दूसरे के साथ समानता का व्यवहार करें। उन्होंने सभी को मांस-मदिरा का सेवन नहीं करने, सामाजिक कुरीतियों को दूर करने, सत्य, अहिंसा एवं सच्चाई के पथ पर चलने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सतनामी समाज शिक्षा, आर्थिक सशक्तिकरण के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है। गुरू घासीदास बाबा के बताए रास्ते पर चलकर समाज में जागृति आई है। हम सभी पर उनका आशीर्वाद बना हुआ है। छत्तीसगढ़ विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है। गुरू घासीदास बाबा ने जो राह बताई, उस पर हम सभी को चलने की जरूरत है। साथ ही जयंती के उपलक्ष्य में लोककला मंच दूज के चंदा कार्यकर्म का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि रहे सांसद प्रतिनिधि नरेश साहू बाबा जी के जयंती पर प्रमुख रूप से उपस्थित कामेश साहू ,अध्यक्ष परिक्षेत्रीय, लेखराम सिंगरौल ,तुलसी साहू , नंदलाल साहू , लेखराम साहू ,रामखेलावल गंधर्व ,भाव सिंग कोसरिया , धर्मेंद साहू , मोहन साहू ,घनश्याम साहू , बबलू साहू ,नीलकमल साहू ,हरिचंद घृतलहरे कलाकार श्रवण साहू , हेमकुमार साहू , लोकेश साहू एवं समस्त ग्राम वाशी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।