कवर्धा – राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। सांसद पांडेय ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के 31 मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त बनाने के संकल्प पूर्ति हेतु किये जा रहे सार्थक प्रयासों एवं प्रदेश में चल रहे नक्सल ऑपरेशन में मिल रही सफलता के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।
सांसद पांडेय ने कहा कि “परित्राणाय साधुनाम्” के अपने लक्ष्य को पूरा करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के कुशल मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ पुलिस व सुरक्षाबल के जवान, नक्सलवाद को समूल नष्ट करने के लिए कटिबद्ध हैं। नक्सलवाद का सफाया किया जा रहा है। नक्सलियों को मुख्यधारा में लाने के लिए सरकार प्रयासरत हैं। यही वजह है कि कई नक्सली सरेंडर कर मुख्य धारा से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में राज्य का सर्वांगीण विकास हो रहा है। दूरस्थ इलाके जो नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं वहां भी विकास कार्य हो रहे हैं।