कवर्धा – राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय ने पोंडी-मुंगेली राष्ट्रीय राजमार्ग अंतर्गत पांडातराई के पास फोंक नदी में निर्माणाधीन पुल व पोंडी बायपास सड़क निर्माण का निरीक्षण किया।
सांसद संतोष पांडेय के प्रयास से केंद्र सरकार ने पोंडी से मुंगेली तक टू लेन सड़क व चार बायपास सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान की थी। इसके तहत निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसके अंतर्गत पोंडी, पंडरिया, मुंगेली व तखतपुर में बायपास सड़क का निर्माण हो रहा है। वहीं पांडातराई व पंडरिया के पास नदी में बड़े पुल का निर्माण किया जा रहा है। उक्त निर्माण कार्य पूरा हो जाने से आवागमन बेहतर हो जाएगा। राहगीरों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। सांसद पांडेय ने उक्त निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।