छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के अवसर पर दिनांक 5 नवंबर को जिला प्रशासन सुरजपुर द्वारा एक दिवसीय राज्योत्सव का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक बैकुंठपुर भैयालाल राजवाड़े एवं विशिष्ट अतिथि प्रेमनगर और प्रतापगढ के विधायक भूलने सिंह और शकुंतला पोर्ते रहे।
एक दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के फेमस गायक घनश्याम महानंद (माया हो गे रे, तोर नथनी के मोती) , प्ले बैक सिंगर स्तुति जयसवाल(कलर्स शो यंगस्टर विनर) और अन्य स्थानीय एवं छत्तीसगढ़ के कलाकार ने प्रस्तुति दिए।
इस कार्यक्रम का मंच संचालन के लिए कबीरधाम जिले के मो सलमान को जिला प्रशासन सुरजपुर ने जिम्मेदारी सौंपी थी। जिसमें कवर्धा के मो सलमान ने छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के इस एक दिवसीय कार्यक्रम को अपने अंदाज में संचालन किए । अन्तिम में जिला प्रशासन सुरजपुर द्वारा मो सलमान को एक दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम के सफल मंच संचालन के लिए बधाई दिए।




