पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में विकास के लिए प्रतिबद्ध विधायक भावना बोहरा विकास की कड़ी में विकास की एक और कड़ी जोड़ते हुए ग्राम पंचायत कुण्डा में आधा करोड़ रु की विकास कार्य हेतु विधिवत भूमि पूजन कर विकास कार्यों की नींव रखी बोहरा ग्राम कुण्डा में जन सुविधाओ की विस्तार हेतु विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को हरेली त्यौहार की अग्रिम बधाई दी
बोहरा ने विधायक निधि योजनार्गत स्वीकृत राशि (1)10 लाख से सतनाम भवन,एव 8 लाख रु की मुक्तिधाम में 2 शेड निर्माण,(2)लागत राशि रू 10 लाख मुक्तिधाम में आहाता/सीसी रोड (3) लागत राशि रू 6.78 से सीसी रोड निर्माण हेतु कार्य स्थल का भूमि पूजन कर कार्य शुभारंभ का नींव रखी
एव एक पेड़ मां के नाम योजना के तहत पौधारोपण किया
भाजपा मण्डल कुण्डा कार्यसमिति की बैठक में सम्मिलित होकर कार्यकर्ताओं के साथ संगठन से जुड़े महत्वपूर्ण विषयो पर चर्चा कि इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी मण्डल अध्यक्ष मुकेश ठाकुर जनपद अध्यक्ष समुंद/सेवाराम कुर्रे सरपंच महेश्वर साहू एव समस्त पंचगण ग्रामवासी एव क्षेत्रवासी उपस्थि रहे