ग्राम राजानवागाव -जनसेवा युवा समिति राजानवागाव के युवाओं द्वारा विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु थाना प्रभारी को सौंपा गया ज्ञापन आज दिनाँक-15/09/2024 दिन- रविवार को थाना भोरमदेव राजानवागाँव में आवेदन दिया गया।
की गाँव मे आम नागरिक तथा बाहर के लोगों के द्वारा अव्यवस्था फैलाया जा रहा है सार्वजनिक स्थलों आने जाने वाले रास्ता, नदी, तालाब,स्कूल,परिसर में बैठकर शराब का शेवन नशापान कर रहा है तथा शराब की बोतलो को पुलिया में फेक देते है या फोड देते है जिससे गाँव के जन-सामान्य को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ये सब बन्द होना चाहिए अगर ऐसा करते पाया जाता है तो उनके उपर अर्थदण्ड कर कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए तथा शाम को व रात में थाना के द्वारा पेट्रोलिंग हो जिससे लोगो मे कानून का डर हो ताकी सार्वजनिक स्थलो में नशापान न कर सके। उक्त विषयों को लेकर जनसेवा समिति के युवाओ द्वारा थाना प्रभारी को आवेदन दिया गया!