उड़िया खुर्द (सहसपुर-लोहारा):
प्रयास महिला संकुल संगठन उड़िया खुर्द में आज “दीदी के गोठ” कार्यक्रम का रेडियो प्रसारण सामूहिक रूप से सुना गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण तथा विभिन्न ग्रामों से आई महिलाएं उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में लोहारा मंडल अध्यक्ष लालाराम साहू, महामंत्री श्री सोहन शिवोपासक, पूर्व मंडल अध्यक्ष परेटन वर्मा, जनपद सदस्य दिनेश विश्वकर्मा, सरपंच प्रतिनिधि केवल दास मानिकपुरी एवं कमलेश निषाद सहित कई पंच-जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। वहीं प्रशासनिक स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिव कुमार साहू, कार्यक्रम अधिकारी सेवकुमार चंद्रवंशी, बीपीएम दीपक साहू, पीआरपी कामिनी साहू तथा संकुल संगठन के पदाधिकारी भी शामिल हुए।
महिलाओं ने “दीदी के गोठ” सुनकर स्वावलंबन और आत्मनिर्भरता की दिशा में कार्य करने का संकल्प लिया। इस दौरान उड़िया संकुल की महिलाओं ने अपनी सफलता की कहानियां मंच से साझा कीं, जो अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणादायक बनीं।
इस सामूहिक कार्यक्रम ने न केवल महिलाओं में सशक्तिकरण और आत्मविश्वास की भावना जगाई बल्कि सामाजिक एकजुटता और विकास की राह को भी और मजबूत किया।


