कबीरधाम। जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। आबकारी आयुक्त आर. शंगीता एवं कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देशानुसार तथा जिला आबकारी अधिकारी अजय सिंह धुर्वे के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई 20 नवंबर 2025 को वृत्त पंडरिया क्षेत्र में की गई।
सूचना मिलने पर ग्राम प्राण कांपा थाना क्षेत्र में स्थित दीनू यादव पिता भरत यादव के रिहायशी मकान में दबिश दी गई। तलाशी के दौरान 30 नग देशी प्लेन मदिरा, कुल 5.4 बल्क लीटर शराब बरामद की गई। अवैध मदिरा को विधिवत् सीलबंद कर जप्त किया गया।
आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) (गैर-जमानती) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
संयुक्त टीम की भूमिका
इस कार्रवाई का नेतृत्व सहायक जिला आबकारी अधिकारी मनोज कुमार राठौर ने किया।
टीम में शामिल थे—
वृत्त पंडरिया प्रभारी रामानंद दीवान
आबकारी उप निरीक्षक गीता साहू
अभिनव रायजादा
मुख्य आरक्षक विद्या सिंह परमार
आरक्षक जगदीश सिंह उइके, कमल मेश्राम, अमर पिल्ले
सभी के विशेष सहयोग से कार्रवाई सफलतापूर्वक पूर्ण की गई।


