कबीरधाम। अवैध शराब के निर्माण, भंडारण एवं विक्रय पर लगाम लगाने आबकारी विभाग ने मंगलवार सुबह एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
आबकारी आयुक्त आर. संगीता के निर्देश पर, जिला कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन तथा जिला आबकारी अधिकारी अजय सिंह धुर्वे के विशेष निर्देशन में विभाग की टीम ने भोरमदेव के जंगल में 3 किलोमीटर भीतर घुसकर ताबड़तोड़ रेड की।
सूचना मिली थी कि ग्राम छपरी के समीप जंगल के भीतर रातभर डबरी किनारे भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब तैयार की जाती है और सुबह आसपास के गांवों में सप्लाई कर अवैध मुनाफा कमाया जाता है। इसी आधार पर आज सुबह विभाग ने दबिश दी।
कार्रवाई का विवरण (दिनांक 26/11/25)
कुल प्रकरण : 03
जप्त मदिरा : 80 बल्क लीटर महुआ शराब (कीमती ₹8,000)
जप्त/नष्ट महुआ लाहन : 1040 किलोग्राम (कीमती ₹52,000)
1️⃣ पहला मामला – आरोपी गिरफ्तार
ग्राम छपरी निवासी राजकुमार धुर्वे के मकान से उसके कब्जे में 10 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब एक सफेद डिब्बे में बरामद की गई।
आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड की प्रक्रिया जारी है।
2. दूसरा मामला – जंगल में चल रहा था अवैध शराब उत्पादन
भोरमदेव जंगल के डबरी किनारे लगी अवैध हाथ भट्टी से
40 बल्क लीटर कच्ची शराब
640 किलोग्राम महुआ लाहन
बरामद हुआ।
अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर पातासाजी जारी है।
3. तीसरा मामला – एक और भट्टी पकड़ी गई
उसी क्षेत्र में दूसरी जगह चढ़ी हुई भट्टी से
30 बल्क लीटर महुआ शराब
400 किलोग्राम महुआ लाहन
बरामद कर नष्ट किया गया।
इस मामले में भी अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
कार्रवाई में सम्मिलित अधिकारी-कर्मचारी
यह पूरी कार्रवाई आबकारी उपनिरीक्षक अभिनव रायजादा के नेतृत्व में की गई।
टीम में
उपनिरीक्षक गीता साहू,
उपनिरीक्षक रामानंद दीवान,
मुख्य आरक्षक विद्या सिंह परमार,
आरक्षक अमर पिल्ले
तथा अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।



