कवर्धा/ विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कवीर स्वयंसेवियों ने ग्राम नाऊडीह में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया जिसमें पर्यावरण को स्वच्छ रखें एवं पेड़ लगाने के लिए संदेश दिया जो आने वाली पीढ़ी के लिए बेहतर हो सके ।
वही ग्राम जरती में प्रभात रैली निकाल कर पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया ।
नुक्कड़ नाटक में नितेश चंदेल, हिम्मत, नरेंद्र, राम्या चंद्रवंशी, जीवन, महेश, अरविंदर, राहुल, मधु, रागनी, अंशु एवं ग्राम नाऊडीह से अर्जुन वर्मा, आत्मा दास, भागवत वर्मा, बद्री, जगन्नाथ वर्मा, राम प्रसाद, नकुल वर्मा, कवीर किसान बच्चे एवं बड़ी संख्या में महिलाएं और ग्रामवासी मौजूद रहे ।
कार्यक्रम का क्रियान्वयन छत्तीसगढ़ एग्रीकान द्वारा कॉमनलैंड एवं यूनिसेफ संस्था एवं जिला प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा है। कार्यक्रम में जिला समन्यवक दीपक बागरी के नेतृत्व में किया गया ।