कबीरधाम, 13 सितंबर 2025।
जिले में अवैध शराब पर लगाम कसने आबकारी विभाग लगातार अभियान चला रहा है। इसी क्रम में आबकारी वृत्त सहसपुर लोहारा की टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 90 नग पाव गोवा व्हिस्की जब्त की है।
कार्रवाई का पूरा विवरण
गश्त के दौरान मिली मुखबिर सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने ग्राम मगरवाह (थाना सहसपुर लोहारा, चौकी रणवीरपुर) में दबिश दी। जांच के दौरान आरोपी धर्मदास कोठारी पिता भगोली दास कोठारी के मकान की तलाशी ली गई, जिसमें मध्यप्रदेश में बिक्री हेतु रखी गई 90 नग पाव गोवा व्हिस्की (कुल 16.2 बल्क लीटर) बरामद की गई।
कानूनी प्रावधान
आरोपी धर्मदास कोठारी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 (संशोधित) की धारा
34(1)क, 34(2), 36, 59(क) के तहत गैरजमानती प्रकरण दर्ज कर न्यायिक रिमांड की प्रक्रिया की जा रही है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई
यह पूरी कार्रवाई आबकारी आयुक्त आर. शंगीता एवं कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देश पर, जिला आबकारी अधिकारी अजय सिंह धुर्वे के मार्गदर्शन में की गई।
कार्रवाई में शामिल अधिकारी-कर्मचारी
कार्रवाई का नेतृत्व स.जि.आब.अ. मनोज कुमार राठौर एवं आबकारी वृत्त सहसपुर लोहारा प्रभारी रामानंद दीवान ने किया। साथ ही आबकारी उपनिरीक्षक गीता साहू, अभिनव आनंद बख्शी, मुख्य आरक्षक जगदीश सिंह उईके, विद्या सिंह परमार, आरक्षक इम्तियाज खान एवं कमल मेश्राम का विशेष योगदान रहा।