सॉफ्टबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में राष्ट्रीय जूनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 29 मई से 2 जून 2025 तक चंडीगढ़ में होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य की बालक एवं बालिका वर्ग की टीमें हिस्सा लेंगी। गौरव की बात है कि छत्तीसगढ़ की बालक टीम में कबीरधाम जिले के अशोका पब्लिक स्कूल के छात्र कृष सिन्हा, कक्षा 10वीं, का चयन हुआ है।
कृष सिन्हा 27 मई को रायपुर रेलवे स्टेशन से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए। विद्यालय के प्राचार्य लोकनाथ देवांगन ने बताया कि कृष ने भिलाई सेक्टर-2 स्थित दशहरा ग्राउंड में आयोजित राज्य स्तरीय सलेक्शन ट्रायल में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था, जिसके आधार पर उनका चयन राष्ट्रीय टीम में हुआ। उन्होंने बताया कि कृष का यह तीसरा नेशनल टूर्नामेंट है—पूर्व में वे दो बार बेसबॉल में राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं, जबकि सॉफ्टबॉल में यह उनका पहला राष्ट्रीय चयन है।
प्रतियोगिता से पूर्व 21 मई से 27 मई तक रायपुर में राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया, जिसमें हिटिंग, फील्डिंग, रनिंग एवं मैच से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण स्किल्स का प्रशिक्षण दिया गया।
विद्यालय के चेयरमैन पवन देवांगन, संचालिका सारिका देवांगन, एडमिन सागर नामदेव एवं समस्त विद्यालय परिवार ने कृष सिन्हा को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।