डिप्टी सीएम विजय शर्मा के मार्गदर्शन में कवर्धा शहर में आयोजित कवर्धा प्रीमियर लीग (KPL) इन दिनों पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है। भोरमदेव मंडल अंतर्गत खेले गए फाइनल मुकाबले में छपरी बनाम राजानवागांव के बीच एक बेहद रोमांचक और शानदार मैच देखने को मिला।
इस फाइनल मुकाबले में डाकेश्वर निषाद ने अपने बेहतरीन ऑलराउंडर प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें बेस्ट बॉलर के खिताब से सम्मानित किया गया। अतिथियों द्वारा डाकेश्वर निषाद को उनके उत्कृष्ट खेल के लिए मोमेंटो एवं पुरस्कार राशि प्रदान की गई।

इस आयोजन की सबसे सराहनीय बात यह रही कि डाकेश्वर निषाद ने मैच में अपने शानदार प्रदर्शन से प्राप्त पूरी पुरस्कार राशि को मजगांव रोड स्थित वृद्धाश्रम में दान कर दिया। वृद्धाश्रम में राशि दान करते हुए उन्होंने कहा कि बुजुर्गों की सेवा और सहयोग से उन्हें आत्मिक संतोष और सच्चा आनंद प्राप्त हुआ है।

डाकेश्वर निषाद ने समाज के सभी लोगों से जरूरतमंदों की मदद करने की अपील करते हुए कहा कि खेल केवल जीत-हार का माध्यम नहीं, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने का भी सशक्त जरिया है। उनके इस प्रेरणादायक और नेक कार्य की पूरी टीम, आयोजकों एवं क्षेत्रवासियों ने जमकर प्रशंसा की।
निश्चित रूप से डाकेश्वर निषाद ने यह साबित कर दिया कि एक सच्चा खिलाड़ी वही होता है जो मैदान के साथ-साथ समाज में भी अपनी सकारात्मक छाप छोड़ता है।

