विजय शर्मा के मार्गदर्शन में गांव-गांव की प्रतिभा को मिल रहा मंच, हजारों दर्शकों की मौजूदगी
7 मंडलों की 325 टीमों से चयनित 28 टीमें सेमीफाइनल की दौड़ में
कवर्धा- नगर के स्थानीय करपात्री मैदान में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित KPL – कवर्धा प्रीमियर लीग रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे चरण की गुरुवार, 25 दिसंबर को रात्रि 7 बजे कप अनावरण समारोह के साथ भव्य शुरुआत हुई।

इस आयोजन का मूल उद्देश्य गांव-गांव और पंचायत-पंचायत से छिपी खेल प्रतिभाओं को मंच देना, युवाओं को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाना तथा जिले में खेल संस्कृति को सशक्त करना है। इसी उद्देश्य के साथ भाजपा संगठन के अंतर्गत बने 7 मंडलों में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें पंचायत स्तर से लगभग 325 टीमों ने भाग लिया। प्रथम चरण के लीग मुकाबलों के बाद अब 28 चयनित टीमें सुपर नॉकआउट दौर में प्रतिस्पर्धा कर रही हैं, जिनसे आगे सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे

दूसरे चरण की शुरुआत विजेता टीम के लिए कप अनावरण के साथ की गई। इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. सियाराम साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामकुमार भट्ट, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर, भाजपा उपाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, रामकिंकर वर्मा ,जिला भाजपा महामंत्री संतोष पटेल ,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ठाकुर रघुराज सिंह ,सुरेश दुबे ,युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनीराम साहू, शहर मंडल अध्यक्ष श्रीमती सतविंदर पाहुजा ,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष वीर सिंग पटेल खिलेश्वर साहू ,रवि राजपूत,विजय पटेल ,श्रीकांत उपाध्याय ,अजय कुमार ठाकुर ,नितेश छाबड़ा ,दीपक चंद्रवंशी ,दुर्गेश
अवस्थी ,योगेश चंद्रवंशी ,डोनेश ठाकुर ,दीपक सिन्हा ,सुनील साहू सहित जनप्रतिनिधिगण , पार्टी पदाधिकारी, KPL के मंडल प्रभारीगण एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सुपर नॉकआउट मुकाबलों का रोमांच
दूसरे दौर के उद्घाटन दिन सुपर नॉकआउट राउंड में दो मुकाबले खेले गए।
पहले मुकाबले में बदराडीह ने सिंघनपुरी को पराजित किया, वहीं दूसरे मुकाबले में कवर्धा वार्ड क्रमांक 09 की टीम ने नेवारी पर जीत दर्ज की। दोनों ही मैचों में खिलाड़ियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा और दर्शकों को रोमांचक क्रिकेट देखने को मिला।

🎯 आकर्षक पुरस्कार राशि
KPL को और अधिक प्रतिस्पर्धात्मक बनाने के लिए उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा द्वारा आकर्षक प्रथम पुरस्कार,,द्वितीय पुरस्कार , एवं तृतीय पुरस्कार ,घोषित किए गए हैं, जिससे खिलाड़ियों में उत्साह चरम पर है। रात्रिकालीन हो रहे इन मुकाबलों को देखने के लिए प्रतिदिन हजारों की संख्या में दर्शक करपात्री मैदान पहुंच रहे हैं। जनता की भागीदारी, युवाओं का जोश और आयोजन की भव्यता यह साबित कर रही है कि KPL – कवर्धा प्रीमियर लीग अब केवल एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि जिले का सबसे बड़ा खेल उत्सव बन चुका है।


