कवर्धा गुरुकुल की छात्रा ने रचा स्वर्णिम इतिहास गोविन्द लीला कला कौशल के तत्वावधान में कलावंत राष्ट्रीय स्तर की सेमी क्लासीकल नृत्य प्रतियोगिता रायपुर में आयोजित कराई गई।
इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य के अधिकांश विद्यालयों के प्रतिभागियों ने सहभागिता निभाई। जिसमें गुरूकुल पब्लिक स्कूल की कक्षा 9वीं की छात्रा पल्लवी साहू ने सभी प्रतिभागियों में उत्कृष्ट नृत्य प्रस्तुत कर दर्शक दीर्घा की वाह-वाही लेते हुए तृतीय स्थान प्राप्त कर शाला परिवार को गौरवान्वित किया। इस प्रतियोगिता के लिए शाला के नृत्य शिक्षकों ने प्रशिक्षण देकर छात्रा को उत्कृष्ट बनाया। इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए संस्था के अध्यक्ष, समस्त पदाधिकारीगण व शाला के प्रभारी प्राचार्य ने प्रशिक्षक व छात्रा को हार्दिक बधाइयों एवं शुभकामनाएँ दी।