24वीं छत्तीसगढ़ सीनियर राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता 2024-25 बालिका वर्ग का आयोजन दिनांक 29 से 1 दिसंबर 2024 तक जिला दुर्ग के भिलाई सेक्टर 4 बॉल बैडमिंटन मैदान में आयोजित किया गया इस प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से बालिका वर्ग में 20 टीमों ने भाग लिया। कवर्धा की बालिका टीम ने अपने सभी लीग मैच में जीत हासिल करते हुए अच्छे पॉइंट के साथ क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया और रायपुर के साथ मैच खेला जिसमे स्कोर 35-19 , 35-11 के साथ लगातार 2 सेट से मैच में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया जिसमे महासमुंद विरुद्ध कबीरधाम के मध्य खेला गया जिसमें कबीरधाम ने 35-29,35-22 से विजय हासिल कर फाइनल में अपनी जगह बना ली ।
बालिका वर्ग में फाइनल मुकाबला भिलाई स्टील प्लांट विरुद्ध कबीरधाम के मध्य खेला गया इस फाइनल मैच में कबीरधाम ने 35-27, 35-21 से विजय हासिल की और सीनियर वर्ग में स्टेट चैम्पियन बनी
ये थे बालिका टीम के चयनित सदस्य
क्षमानिधि जांगड़े (कप्तान)
मीरा साहू
प्रतीक्षा भलावी
रिया तिवारी
लता साहू
आस्था धुर्वे
ख़ुशी दूबे
रोशनी ठाकुर
तृप्ति सिंह
प्रीति तिवारी शामिल थे
कोच अविनाश चौहान ने बताया कि उक्त प्रतियोगीता में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियो का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगीता हेतु किया जायेगा।
यह चयनित खिलाड़ी महाराष्ट्र के मुम्बई में 25 दिसंबर 2024 से होने वाले राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगीता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधत्व करेंगे
खिलाड़ियो के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल और राष्ट्रीय स्तर चयन पर पूर्व ज़िला वनमंडलाधिकारी चूड़ामणि सिंह , सीईओ ज़िला पंचायत संदीप अग्रवाल ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दी साथ ही ज़िला शिक्षा अधिकारी , सहायक संचालक महेन्द्र गुप्ता बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अजीत चंद्रवंशी,रामकृष्ण पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल एम शारदा , प्रबंधक रामकृष्ण स्कूल आदित्य चंद्रवंशी ,पूर्व ज़िला क्रीड़ा अधिकारी एच डी क़ुरैशी,पूर्व सहायक ज़िला क्रीड़ा अधिकारी महोबिया सर,पीटीआई दिनेश साहू , ग्राउंड ग्रुप कवर्धा, जितेन्द्र वैष्णव , सौरभ सिंह कोच एवं सचिव अविनाश चौहान, जय किशन चौहान ,राजा जोशी ,रामू सिंह ,तिजेश्वरी मेरावी सुमित निषाद , अनिल चंद्रवंशी ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।