किसानों को खाद और बिजली आपूर्ति करने में भाजपा सरकार फेल – रवि चन्द्रवंशी
भाजपा की सरकार में लो वोल्टेज,बिजली कटौती से किसान परेशान – रवि चन्द्रवंशी ज़िला प्रभारी किसान कांग्रेस कवर्धा
खाद और बिजली व्यवस्था नहीं सुधरी तो जल्द होगा उग्र आंदोलन- किसान कांग्रेस
पंडरिया- खेती का समय किसानों को खाद और बिजली आपूर्ति पूर्ण मात्रा में होनी चाहिये पर पूरे कवर्धा ज़िले के किसान आज खाद और बिजली की समस्या से जूझ रहे है,एक ओर जहां खाद को चार से पाँच गुना ऊँचे दाम पर बेचा जा रहा है वही दूसरी ओर पूरे ज़िले में बिजली व्यवस्था चरमराई हुई है, शहरी और ग्रामीण दोनों जगह निवास करने वाले आम जन बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से पीड़ित है तो किसानों के फसल सूखने की स्थिति निर्मित हो गई है परंतु जवाबदार सरकार और प्रशासन सुस्त दिखाई दे रहे है
ज़िला किसान कांग्रेस के प्रभारी युवा किसान नेता रवि चन्द्रवंशी ने बताया कि कवर्धा ज़िले के किसान खाद और बिजली व्यवस्था को लेकर परेशान है,वर्तमान समय से धान की फ़सल को पानी और खाद की अत्यंत आवश्यकता है पर भाजपा सरकार की उदासीनता के कारण न तो किसानों को खाद मिल रहा है और न ही पानी। खाद कही मिल भी रहा है तो शाशकीय मूल्य से चार से पाँच गुना अधिक रेट पर मिल रहा है वही दूसरी ओर किसानों को पानी का पंप चलाने के लिए सरकार सही ढंग से बिजली भी नहीं दे पा रही है,रात रात भर खेती कनेक्शन की बिजली आपूर्ति बंद की जा रही है जो की किसानों के लिए अत्यंत चिंता जनक है
रवि चंद्रवंशी ने आगे कहा कि हमारे ज़िले से गृहमंत्री व उत्कृष्ट विधायक का ख़िताब जीतने वाले जैसे जनप्रतिनिधि होने के बाद भी हमारे किसान भाईयो की स्थिति दयनीय होना बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है आगामी समय में जल्द ही यदि किसानों की स्थिति सुधारने हेतु खाद व पूर्ण बिजली सप्लाई नहीं की जाती तो किसान कांग्रेस द्वारा ज़िले के किसान भाईयो के साथ मिलकर आंदोलन करने मजबूर होंगे
रवि चन्द्रवंशी
पंडरिया