कवर्धा । कबीरधाम पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है । इस बार एक साथ दो ईनामी नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ सरकार के नक्सल उन्मूलन और पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर सरेंडर किया है। आत्मसमर्पित नक्सलियों का नाम भीमा व लक्ष्मण मरकाम है जिन्होने कवर्धा पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है।
बता दें कि आत्मसमर्पित नक्सली भीमा पर 15 लाख का ईनाम था वहीं लक्ष्मण मरकाम पर 10 लाख रुपए का ईनाम था। ये दोनों MMC जोन के सदस्य थे। चार दिन पहले ही 13 लाख की महिला नक्सली ने भी सरेंडर किया था। सरकार के पुनर्वास नीति के तहत हुये प्रभावित, सरेंडर नक्सलियो मध्यप्रदेश बालाघाट,महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ के कवर्धा मे थे सक्रिय। आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी अभिषेक पल्लव ने किया खुलासा।